एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Thu, 16 Sep 2021 12:27 AM IST
बिग बॉस का अंतिम हफ्ता है ऐसे में बिग बॉस में सिर्फ छह सदस्य बाकि हैं। किसी का सपना गेम के इतने नजदीक पहुंचकर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करवाना है। लेकिन ये बिग बॉस का घर हैं। इस घर में सब कुछ इतना आसान नहीं चल सकता। फिनाले से चार दिन पहले हर सीजन की तरह इस सीजन में भी एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। फिनाले के इतना नजदीक पहुंचकर एक कंटेस्टेंट का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया और इस शो को उन्हें अलविदा कहना पड़ा।
बिग बॉस के घर में हुआ मिड नाइट एविक्शन
बिग बॉस के हर सीजन की ये रीत है के फिनाले के इतना करीब आने के बाद किसी न किसी कंटेस्टेंट को इस शो को छोड़कर जाना पड़ता है। हर सीजन की तरह बिग बॉस ओटीटी में भी मिड नाइट एविक्शन हुआ जिसमें बिग बॉस ने अपने मुख्य द्वार के आगे एक और गेट लगवाया जोकि शो से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के लिए था। अंत में जब नेहा भसीन और राकेश बापट बचे तो दोनों को एविक्शन द्वार के पीछे भेजा गया जहां से राकेश की घर में वापस एंट्री हुई लेकिन नेहा भसीन का सफर बिग बॉस में यहीं खत्म हो गया।