एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Mon, 16 Aug 2021 01:24 AM IST
बिग बॉस ओटीटी का पहला एलिमिनेशन राउंड रविवार यानी 15 अगस्त को था। शो में तीन लोग यानी राकेश बिपैत, शमिता शेट्टी और उर्फी जावेद पहले राउंड में एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट थे। इस दौरान करण जौहर ने तीनों से इस दौरान पूछा कि वे अपनी अब तक की परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोच रहे हैं और किसे लगता है कि वो शो से बाहर हो जाएगा। मगर तीनों कंटेस्टेंट्स इस दौरान नर्वस थे और इसी के साथ उर्फी जवेद का सफर इस शो में खत्म हो गया।
जानें कौन है उर्फी जावेद?
छोटे परदे पर लोकप्रियता के नए आयाम छूने वाले इस प्रोग्राम में कंटेस्टेंट के तौर पर उर्फी जावेद आईं थी। उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं। उनका जन्म नवाबों के शहर में 15 अक्तूबर 1996 को हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक किया था।