शादी के सवाल पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी
अफसाना ने भी सलमान से पूछ लिया कि वो आखिर शादी कब कर रहे हैं। सलमान पहले भी कई बार इसका जवाब घुमा फिरा कर दे चुके हैं और कई बार उन्होंने ये सवाल हंसते हुए टाल भी दिया है। हालांकि अफसाना को जवाब देते हुए सलमान ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा की थोड़ा सा टाइम है बल्कि थोड़ा सा टाइम बीत चुका है’। इस पर अफसाना ने हैरान होते हुए कह दिया कि सलमान आखिर शादी के बिना कैसे रह सकते हैं।