Entertainment

Bigg Boss 15: शो में उठा फिर से सलमान खान की शादी का सवाल, दबंग खान बोले- मैं ये तो नहीं कहूंगा कि…

Posted on

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 03 Oct 2021 08:42 AM IST

टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 का आगाज 2 अक्तूबर को बेहद शानदार अंदाज में हुआ। इस दौरान सलमान खान ने इस सीजन शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स से लोगों का परिचय करवाया। बिग बॉस 15 के प्रीमियर एपिसोड में अफसाना खान भी नजर आईं जिन्हें पहले शो से बाहर कर दिया गया था। अब अफसाना ने सलमान खान से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जो उनके चाहने वालों से लेकर फैंस तक सभी पूछ चुके हैं।

शादी के सवाल पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी

अफसाना ने भी सलमान से पूछ लिया कि वो आखिर शादी कब कर रहे हैं। सलमान पहले भी कई बार इसका जवाब घुमा फिरा कर दे चुके हैं और कई बार उन्होंने ये सवाल हंसते हुए टाल भी दिया है। हालांकि अफसाना को जवाब देते हुए सलमान ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा की थोड़ा सा टाइम है बल्कि थोड़ा सा टाइम बीत चुका है’। इस पर अफसाना ने हैरान होते हुए कह दिया कि सलमान आखिर शादी के बिना कैसे रह सकते हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular