Entertainment

Bigg Boss 15: रितेश से पहले एक डॉन से था राखी सावंत का अफेयर, बिग बॉस के घर में किया बड़ा खुलासा

Posted on

राखी सावंत-रितेश
– फोटो : सोशल मीडिया

बिग बॉस 15 का आठवां हफ्ता सिर्फ घरवालों के लिए ही नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी काफी मजेदार रहा। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में चार वीआईपी मेंबर्स यानी की देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, राखी सावंत और उनके पति रितेश की एंट्री हुई। हालांकि चारों की एंट्री ही बिग बॉस के घर में काफी धमाकेदार तरह से हुई, लेकिन दर्शकों से लेकर घरवालों तक हर किसी की नजर घर के चौथे वीआईपी और राखी सावंत के पति रितेश को देखने के लिए बेताब थी और फाइनली बिग बॉस के घर में उनकी पहली झलक लोगों को देखने को मिली।

घरवालों ने किया दिल खोलकर स्वागत

राखी सावंत ने तो अपने अंदाज से हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया ही है। इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स में से अधिकतर घरवालों के वो काफी करीब हैं, लेकिन उनके पति रितेश का तहे दिल से स्वागत करने में भी घरवालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। राजीव अदातिया ने जहां उनके लिए चाय बनाई तो वहीं बाद में कुछ घरवालों ने मिलकर राखी और उनके पति के लिए एक खास केक भी बनाया।

राखी सावंत
– फोटो : सोशल मीडिया

रितेश ने पहली मुलाकात का किया खुलासा

जब रितेश घर में आए तो सभी ने उनका स्वागत तो किया ही, लेकिन घर में वीआईपी मेम्बर बनकर आईं रश्मि देसाई ये जानने के लिए काफी उत्सुक थीं कि उनकी और राखी की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी। रितेश ने रश्मि और अन्य घरवालों के सामने खुलासा करते हुए बताया कि पहली बार उन्होंने राखी सावंत से व्हाट्सएप के जरिए बात की थी।

राखी सावंत-रितेश
– फोटो : सोशल मीडिया

परेशानी में दिया राखी ने साथ

रितेश ने अपनी लव स्टोरी के बारे में आगे खुलासा करते हुए बताया कि वो कंपनी के हाथ से एक दो कांट्रैक्ट जाने की वजह से काफी परेशान थे। उसी दौरान उन्होंने बस ऐसे ही व्हाट्सएप पर राखी सावंत को मैसेज किया। हालांकि शुरुआत में राखी सावंत ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। लेकिन जब धीरे-धीरे दोनों की बातचीत बढ़ी तो राखी सावंत ने उनका परेशानियों में साथ दिया।

राखी सावंत
– फोटो : सोशल मीडिया

राखी ने किया डॉन को डेट

राखी सावंत ने बताया कि रितेश से पहले वो एक लड़के को डेट कर रही थीं, लेकिन उन्हें ये बाद में पता चला की वो लड़का डॉन था और वो जब उनसे दूर जाने की कोशिश कर रही थीं तो वो उन्हें धमकी दे रहा था। जिससे राखी काफी परेशान हो गई थीं और उसके बाद उन्होंने लड़कों से दूरी बनाने की ठान ली थी। इसलिए ही उन्होंने रितेश को भी ब्लॉक कर दिया था।

राखी सावंत-रितेश
– फोटो : सोशल मीडिया

राखी प्यार से बुलाती हैं पापा

राखी सावंत ने घर में आते ही काफी धमाल मचाया। इसी के साथ उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो रितेश को प्यार से पापा बुलाती हैं। राखी सावंत और रितेश की शादी 2 साल पहले हुई थी। हालांकि काफी लंबे समय तक राखी ने अपने पति की झलक किसी को नहीं दिखाई। जिसका कारण बताते हुए राखी ने कहा कि लॉकडाउन में उनके पति बाहर थे और वो इंडिया में थी और वो खुद भी लंबे समय तक अपने पति से दूर रहीं।

Source link

Click to comment

Most Popular