बिग बॉस सीजन 15 का शानदार आगाज हुआ है। सभी कंटेस्टेंट्स घर में पहुंच चुके हैं। लेकिन स्टेज पर सलमान खान के साथ रणवीर सिंह का जलवा कायम रहा है। यहां पर रणवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सलमान खान से पहले रोहित शेट्टी और करण जौहर से भी होस्टिंग की ट्रेनिंग ली। लेकिन उन्हें लगा पिछले 12 सालों से सलमान खान होस्टिंग कर रहे हैं तो उन्हीं से क्लास लेना सबसे अधिक सही होगा। बिग बॉस के सेट पर पहुंचे रणवीर सिंह ने सलमान खान के साथ बहुत मस्ती की।
रणवीर सिंह ने सलमान खान के साथ खेला गेम
मंच पर पहुंचे रणवीर सिंह ने सलमान खान के साथ यहां पर अपना शो शुरू होने से पहले एक गेम खेला और इस गेम में सलमान को फिल्मों के नाम बताने थे सलमान खान ने फिल्मों के नाम बताए और साथ ही उसके पीछे की यादें भी साझा की। सलमान खान ने शोले के बारे में बताते हुए कहा, ‘जब मैं अरबाज और सोहेल छोटे थे तो पिताजी हमें ये फिल्म दिखाने के लिए लेकर गए थे। ये पहली फिल्म थी जो उन्होंने थिएटर में देखी थी।