बिग बॉस के दूसरे दिन ही प्रतीक सब की आंखों में कांटा बनकर चुभने लगे हैं। घर में विवाद की शुरुआत तब हुई जब मायशा अय्यर को खुलेआम कपड़े चेंज करने पड़े। प्रतीक वहीं खड़े रहकर सब देख रहे थे, जिसका घर में काफी इश्यू बनाया गया। शमिता शेट्टी ने बाद में घरवालों के बीच में आकर स्थिति संभाली। शमिता ने कहा कि प्रतीक की इंटेशन गलत नहीं थी। इतना ही नहीं घरवालों को प्रतीक के रवैए से परेशानी होने लगी है। प्रतीक हर बात में में रोक-टोक कर रहे हैं। बात तब और बढ़ गई जब जय भानुशाली और प्रतीक के बीच तीखी तकरार हो गई। दरअसल, जय को प्रतीक का उंगली करना रास नहीं आ रहा था, जिसके बाद जय भानुशाली ने प्रतीक को सबके सामने फटकार लगा दी।