Entertainment
Bigg Boss 15: झाड़ू लेकर घरवालों की क्लास लगाती नजर आईं राखी सावंत, सुबह- सुबह भगाई सबकी नींद
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 शुरुआत से ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता रहा है। इस शो में शुरू से लेकर अभी तक हर दिन दर्शकों को नए और मनोरंजक देखने को मिल रहे। वहीं शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही रोजाना नए टिस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं।
वहीं, शो में बतौर वाइल्डकार्ड आईं राखी सावंत एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। अपने दमदार एंटरटेनमेंट के लिए पहचानी जाने वाली राखी सावंत किसी न किसी तरीके से दर्शकों को एंटरटेन करती रहती हैं। बिग बॉस 15 में भी आते ही उन्होंने शो में मनोरंजन का तड़का लगा दिया है।
ऐसे में आज प्रसारित हुए एपिसोड में जहां शो को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया। तो वहीं दर्शकों को राखी का एक नया अंदाज भी देखने को मिला। दरअसल, टिकट टू फिनाले वीक के तहत पहली फाइनलिस्ट बनीं राखी सावंत के पास अब घर के संचालन की जिम्मेदारी है। ऐसे में राखी भी अपनी जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाती दिखाई दीं।
दरअसल, फाइनलिस्ट बनने के अगले दिन राखी सावंत सभी घर वालों को नींद से जगाती नजर आईं। इस दौरान वह हाथ में झाड़ू लिए उमर, करण और अभिजीत की नींद भागाती दिखाई दीं। राखी के हाथ में झाड़ू देख जहां उमर नींद से जाकर उठ बैठे, तो वहीं करण कुंद्रा को राखी के हाथों से झाड़ू की मार खानी पड़ी।
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने उमर का कंबल खींच कर उन्हें जगाया। तो वहीं अभिजीत बिचुकले को उठाकर बाथरूम भेज दिया। राखी सावंत का यह अनोखा अंदाज देख निशांत भट्ट अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खूब हंसते दिखाई किए।
वहीं, शो में बतौर वाइल्डकार्ड आईं राखी सावंत एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। अपने दमदार एंटरटेनमेंट के लिए पहचानी जाने वाली राखी सावंत किसी न किसी तरीके से दर्शकों को एंटरटेन करती रहती हैं। बिग बॉस 15 में भी आते ही उन्होंने शो में मनोरंजन का तड़का लगा दिया है।