एंटरटेनमेंट डेस्क Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Fri, 15 Oct 2021 12:07 AM IST
बिग बॉस 15 में घरवालों के बीच रोज नया बवाल देखने को मिल रहा है। शो को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत गया है। ऐसे में मुख्य घर के अंदर जाने के लिए जंगलवासियों के बीच रेस तेज होती जा रही है। इस वक्त शो में बिग बॉस की तरफ से जंगलवासियों को ‘जहर का कहर’ टास्क दिया गया है, जिसमें जंगलवासियों को चार टीमों में बांट दिया गया है और इस टास्क की संचालक शमिता शेट्टी को बनाया गया है। शो में अब तक जो जंगलवासी एक-दूसरे के साथ खड़े होकर गेम खेलते नजर आ रहे थे। वहीं, इस टास्क के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ होते हुए साफ नजर आए रहे हैं। बिग बॉस के घर में जय भानुशाली और विशाल कोटियन काफी अच्छे दोस्त बन गए थे, लेकिन लगता है अब इस टास्क ने दोनों की दोस्ती में भी दरार ला दी है।