एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Fri, 15 Oct 2021 02:03 AM IST
टेलीविजन का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 शुरुआत से ही लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस बार शो की थीम जंगल है, जिस वजह से घर को दो हिस्सों में बांटा हुआ है। एक तरफ घर के वे कंटेस्टेंट्स हैं, जो बाहर जंगल में रहे हैं और दूसरी तरफ ओटीटी से सीधा ‘बिग बॉस 15’ में आए शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट हैं, जो मुख्य घर के अंदर रह रहे हैं। शो के शुरू होते ही दर्शकों को घर में लगातार झगड़े और बहसबाजी देखने को मिल रही है। शुरू से ही प्रतीक घर के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं। हालांकि, अब गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे -वैसे इस शो में अन्य कंटेस्टेंट्स भी आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
शो के शुरुआती हफ्ते में जहां जंगल में रह रहे सभी सदस्यों में एकता और दोस्ती दिखाई दे रही थी। वहीं, अब मुख्य घर में जाने के लिए जारी मुकाबले के बीच अब जंगलवासियों के रिश्तों में दरार पड़ती नजर आ रही है।