एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Fri, 15 Oct 2021 12:04 AM IST
बिग बॉस 15 के घर में सदस्य पहले ही हफ्ते से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस शो में शुरुआत से ही विवाद देखने को मिल रहे हैं। वहीं, बिग बॉस के घर में होने वाले टास्क दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में सभी सदस्य एक और टास्क करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस बार शुरू से ही बिग बॉस के घर को दो हिस्सों में बांटा गया है। इसके तहत बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुके शमिता, निशांत और प्रतीक मुख्य घर में नजर आ रहे हैं। वहीं, अन्य सभी सदस्य जंगलवासी बनकर जंगल में रह है।
ऐसे में बिग बॉस ने लंबे इंतजार के बाद अब जंगलवासियों को मुख्य घर में प्रवेश करने का मौका दिया है। दरअसल, जंगल में रह रहे सदस्यों को मुख्य घर में जाने के लिए बिग बॉस के दिए एक टास्क से गुजरना होगा। इस टास्क के लिए तीन टीमें भी बनाई गई है। टास्क जीतने वाली टीम के सदस्यों को मुख्य घर का निवासी बनने का मौका मिलेगा।
