बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Tue, 05 Oct 2021 02:40 PM IST
सार
दूरसंचार क्षेत्र की बड़ी कंपनी भारती एयरटेल की राइट्स्स इश्यू के माध्यम से 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ने इश्यू के तहत 535 रुपये के दाम पर शेयर जारी किए हैं।
देश के दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल का 21 हजार करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू पांच अक्तूबर को खुल गया है। अगस्त में कंपनी के निदेशक मंडल ने इसके लिए मंजूरी दी थी। इश्यू के तहत 535 रुपये प्रति शेयर के दाम पर शेयर जारी किए गए गैं। इसमें 230 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम राशि शामिल है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा था कि राइट्स इश्यू की पात्रता को लेकर रिकॉर्ड तिथि 28 सितंबर तय की गई थी।
21 अक्तूबर 2021 को होगा बंद
कंपनी ने बताया था कि उसकी निदेशकों की विशेष समिति ने राइट्स इश्यू खोलने के लिए पांच अक्तूबर की तारीख को मंजूरी दी थी। वहीं 21 अक्तूबर 2021 को यह बंद होगा। निवेशकों को प्रति शेयर अच्छा डिस्काउंट पर मिल सकता है। राइट्स्स इश्यू में कंपनी के शेयर होल्डर को 535 रुपये में शेयर बेचेगी। मालूम हो कि भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,80,432.73 करोड़ रुपये है।
राइट्स इश्यू के लिए 1:14 का अनुपात तय
मालूम हो कि शेयरधारक निश्चित अनुपात में ही राइट्स इश्यू में शेयर खरीद सकते हैं। कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए 1:14 का अनुपात तय किया है। यानी शेयरधारक के पास मौजूद भारती एयरटेल के हर 14 शेयरों पर एक अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका है।
क्या है राइट्स्स इश्यू?
दरअसल पूंजी जुटाने के लिए शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियां राइट्स्स इश्यू लाती हैं। राइट्स्स इश्यू के जरिए कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को ही अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए मंजूरी देती हैं। शेयरधारक एक निश्चित अनुपात में शेयर खरीद सकते हैं, जो कंपनी तय करती है। यानी शेयरधारक कंपनी की ओर से तय अवधि में राइट्स्स इश्यू के तहत शेयर खरीद सकते हैं। हालांकि इसके जरिए कंपनी के मालिकाना हक पर कोई असर नहीं पड़ता है। राइट्स्स पेशकश के जरिए कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को कम दरों पर नए शेयर खरीदने का अधिकार देती हैं, लेकिन उन पर ऐसा करने की बाध्यता नहीं होती।
मार्च तिमाही में 759 करोड़ रुपये का मुनाफा
मालूम हो कि वित्त वर्ष 2020-21 की मार्च तिमाही में कंपनी ने 759 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है। जबकि वित्त वर्ष 2019-20 की मार्च तिमाही में कंपनी को 5,237 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। मार्च तिमाही में कंपनी ने 1.41 करोड़ नए ग्राहक बनाए। इससे इसका ग्राहक आधार बढ़कर 35 करोड़ से ज्यादा हो गया है। लेकिन मार्च तिमाही में कंपनी का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू करीब 13 फीसदी घटकर 145 रुपये पर आ गया। इससे पहले दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 166 रुपये था।
विस्तार
देश के दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल का 21 हजार करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू पांच अक्तूबर को खुल गया है। अगस्त में कंपनी के निदेशक मंडल ने इसके लिए मंजूरी दी थी। इश्यू के तहत 535 रुपये प्रति शेयर के दाम पर शेयर जारी किए गए गैं। इसमें 230 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम राशि शामिल है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा था कि राइट्स इश्यू की पात्रता को लेकर रिकॉर्ड तिथि 28 सितंबर तय की गई थी।
21 अक्तूबर 2021 को होगा बंद
कंपनी ने बताया था कि उसकी निदेशकों की विशेष समिति ने राइट्स इश्यू खोलने के लिए पांच अक्तूबर की तारीख को मंजूरी दी थी। वहीं 21 अक्तूबर 2021 को यह बंद होगा। निवेशकों को प्रति शेयर अच्छा डिस्काउंट पर मिल सकता है। राइट्स्स इश्यू में कंपनी के शेयर होल्डर को 535 रुपये में शेयर बेचेगी। मालूम हो कि भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,80,432.73 करोड़ रुपये है।
राइट्स इश्यू के लिए 1:14 का अनुपात तय
मालूम हो कि शेयरधारक निश्चित अनुपात में ही राइट्स इश्यू में शेयर खरीद सकते हैं। कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए 1:14 का अनुपात तय किया है। यानी शेयरधारक के पास मौजूद भारती एयरटेल के हर 14 शेयरों पर एक अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका है।
क्या है राइट्स्स इश्यू?
दरअसल पूंजी जुटाने के लिए शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियां राइट्स्स इश्यू लाती हैं। राइट्स्स इश्यू के जरिए कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को ही अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए मंजूरी देती हैं। शेयरधारक एक निश्चित अनुपात में शेयर खरीद सकते हैं, जो कंपनी तय करती है। यानी शेयरधारक कंपनी की ओर से तय अवधि में राइट्स्स इश्यू के तहत शेयर खरीद सकते हैं। हालांकि इसके जरिए कंपनी के मालिकाना हक पर कोई असर नहीं पड़ता है। राइट्स्स पेशकश के जरिए कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को कम दरों पर नए शेयर खरीदने का अधिकार देती हैं, लेकिन उन पर ऐसा करने की बाध्यता नहीं होती।
मार्च तिमाही में 759 करोड़ रुपये का मुनाफा
मालूम हो कि वित्त वर्ष 2020-21 की मार्च तिमाही में कंपनी ने 759 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है। जबकि वित्त वर्ष 2019-20 की मार्च तिमाही में कंपनी को 5,237 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। मार्च तिमाही में कंपनी ने 1.41 करोड़ नए ग्राहक बनाए। इससे इसका ग्राहक आधार बढ़कर 35 करोड़ से ज्यादा हो गया है। लेकिन मार्च तिमाही में कंपनी का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू करीब 13 फीसदी घटकर 145 रुपये पर आ गया। इससे पहले दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 166 रुपये था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Airtel, Bharti airtel, bharti airtel investors, bharti airtel investors rights, bharti airtel rights issue, bharti airtel rights issue apply, Bharti airtel rights issue date, bharti airtel rights issue opening date, bharti airtel rights issue price, Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, Capital market, company, equity share, rights entitlement ratio, rights issue, share market, भारती एयरटेल राइट्स इश्यू
-
बड़ी गड़बड़ी: गलती से यूजर्स के पास आई नौ करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी, CEO ने की वापस करने की विनती
-
Gold Silver Price: सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट, जानिए कीमती धातुओं का दाम
-
NSE BSE 5 October 2021: शेयर बाजार: कमजोर वैश्विक संकेतों से 72 अंक नीचे खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट