फिल्म बच्चन पांडे
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस बीच ‘बच्चन पांडे’ के सेट पर आग लगने की खबरें सामने आ रहीं हैं।
बच्चन पांडे
– फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को फिल्म के सेट पर अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन पैचवर्क की शूटिंग करने में व्यस्त थे। इसी दौरान सेट पर आग लग गई, हालांकि आग पर जल्दी काबू पा लेने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ।
अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार वर्कफ्रंट
अक्षय अपने अगले प्रोजेक्ट में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए दी है। जानकारी के मुताबिक फिल्म का नाम सेल्फी होगा और इसका निर्देशन राज मेहता करेंगे। फिल्म का निर्माण (स्वर्गीय) अरुणा भाटिया, हिरू यश जौहर, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन द्वारा किया जाएगा, और यह फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में आएगी।
वरुण धवन, कृति सेनन
– फोटो : सोशल मीडिया
वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेत्री कृति इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट भेड़िया की शूटिंग में बिजी हैं। उनके साथ इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन भी नजर आएंगे।