Sports

Australian Open 2022: भारत के 17 वर्षीय अमन को नहीं मिली चिकित्सा छूट, टूर्नामेंट में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

Posted on

{“_id”:”61d5dc66657ce7005d307adf”,”slug”:”australian-open-2022-17-year-old-aman-of-india-did-not-get-medical-exemption-will-not-be-able-to-participate-in-the-tournament”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Australian Open 2022: भारत के 17 वर्षीय अमन को नहीं मिली चिकित्सा छूट, टूर्नामेंट में नहीं ले पाएंगे हिस्सा”,”category”:{“title”:”Sports”,”title_hn”:”खेल”,”slug”:”sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 05 Jan 2022 11:29 PM IST

सार

विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों को प्रवेश की अनुमति दी है जिन्हें कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। 

अमन दहिया
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारत के 17 वर्षीय अमन दहिया को आयोजकों ने चिकित्सा छूट देने से इनकार कर दिया। पुणे ने अमन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जूनियर चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया था, लेकिन टीकाकरण नहीं होने के कारण वह इसमें खेलने से वंचित रह गए। 

हालांकि भारत में जनवरी से बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ है। अमन दुनिया के 78वें नंबर के खिलाड़ी हैं। उनके कोच जिनेश रावल ने कहा कि आयोजकों के दोहरे मापदंड क्यों। हालात मायने नहीं रखते। नियम यही है कि अगर आपने ने दोनों डोज नहीं ली है तो आप नहीं खेल सकते। 

तो फिर जोकोविच को क्यों प्रवेश दिया गया। कोर्ट पर जोकोविच को विशेष इलाज मिल सकता है लेकिन इंट्री सभी के लिए समान होनी चाहिए। खासकर इस मामले में। यह सीधे सरकार से जुड़ा कानूनी मामला है। अमन के नाम 15 आईटीएफ जूनियर खिताब हैं, जिसमें आठ एकल और सात युगल खिताब हैं। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए टीकाकरण जरूरी
विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों को प्रवेश की अनुमति दी है जिन्हें कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। 

विस्तार

भारत के 17 वर्षीय अमन दहिया को आयोजकों ने चिकित्सा छूट देने से इनकार कर दिया। पुणे ने अमन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जूनियर चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया था, लेकिन टीकाकरण नहीं होने के कारण वह इसमें खेलने से वंचित रह गए। 

हालांकि भारत में जनवरी से बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ है। अमन दुनिया के 78वें नंबर के खिलाड़ी हैं। उनके कोच जिनेश रावल ने कहा कि आयोजकों के दोहरे मापदंड क्यों। हालात मायने नहीं रखते। नियम यही है कि अगर आपने ने दोनों डोज नहीं ली है तो आप नहीं खेल सकते। 

तो फिर जोकोविच को क्यों प्रवेश दिया गया। कोर्ट पर जोकोविच को विशेष इलाज मिल सकता है लेकिन इंट्री सभी के लिए समान होनी चाहिए। खासकर इस मामले में। यह सीधे सरकार से जुड़ा कानूनी मामला है। अमन के नाम 15 आईटीएफ जूनियर खिताब हैं, जिसमें आठ एकल और सात युगल खिताब हैं। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए टीकाकरण जरूरी

विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों को प्रवेश की अनुमति दी है जिन्हें कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। 

Source link

Click to comment

Most Popular