Entertainment
Atrangi Re: रिपोर्टर्स ने धनुष से की अजीबोगरीब डिमांड, सुनकर हंसने लगीं सारा अली खान, देखें मजेदार वीडियो
सार
सारा अली खान और धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सारा धनुष पर हंसती दिख रही हैं।
सारा अली खान, धनुष
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दरअसल, सोशल मीडिया पर सारा अली खान और धनुष का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा और धनुष हाथ जोड़कर सभी पैपराजी को नमस्ते करते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान पैपराजी धनुष से कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे सुनकर सारा हंसने लगती हैं। पैपराजी धनुष से कहते हैं, ‘सर, कुछ साउथ में बोलिए ना।’ पैपराजी की ये डिमांड सुनकर अभिनेता हैरान नजर आ रहे हैं। वह थोड़ा कंफ्यूज होकर ‘हां’ में जवाब देते हैं। इसके बाद पैपराजी कहते हैं, ‘सर, तमिल में बोलना तमिल में।’ इस पर धनुष कहते हैं, ‘वेडकम (नमस्ते)।’ इस दौरान धनुष अपने हाथ जोड़ लेते हैं। धनुष का सिंपल अंदाज देखकर सारा अली खान भी हैरान रह जाती हैं। वह जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
सारा और धनुष की इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों ने पैपराजी की बातों को बेतुका बताया है, तो कुछ लोगों ने धनुष के विनम्र बर्ताव की सराहना की है। एक यूजर ने लिखा, ‘भईया साउथ में चार भाषा होती हैं। तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम। कोई अभी नॉर्थ इंडिया से ‘नॉर्थ’ बोलने को बोलेंगे तो वो हिंदी बोलेगा, मराठी, गुजराती, पंजाबी या हिमाचली?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘साउथ में बोलिए? आप नॉर्थ में बोलते हो क्या?’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘धनुष बहुत विनम्र हैं।’
‘अतरंगी रे’ का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। इस फिल्म में एक बिहारी लड़की रिंकू की कहानी दिखाई गई है, जिसका किरदार सारा निभाती नजर आएंगी। फिल्म में रिंकू अपने पति (धनुष) और प्रेमी (अक्षय कुमार) दोनों से प्यार करती हैं। ये फिल्म 24 दिसंबर 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।