एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Mon, 29 Nov 2021 11:54 AM IST
सार
इस गाने की शुरुआत में सारा कहती हैं- देश की अकेली बीवी होगे हम जो अपने खुद के पति की सगाई पर इतना खुश हैं।
सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष की फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हो चुका है और ट्रेलर ने ही फैंस का उत्साह काफी बढ़ा दिया है। फिल्मों में अल्हड़पन और देसीपना दिखाने वाले आनंद एल रॉय की फिल्म का पहला गाना ‘चका चक’ भी अब सामने आ चुका है। ए आर रहमान और उनकी टीम द्वारा बनाया ये गाना सामने आते ही लोगों की जुबान पर भी चढ़ गया है। इस गाने में सारा अली खान साड़ी पहने बिंदास होकर डांस करती नजर आ रही हैं। सारा अली खान ने इस गाने के लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था और अब यह गाना सामने आ चुका है। ए आर रहमान द्वारा कंपोज इस गान को श्रेया घोषाल ने मीठी आवाज दी है। इस गाने के बोल इर्शाद कामिल ने लिखे हैं।
गाने में दिख रहा है कि सारा अली खान मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं जो अपने पति धनुष के साथ एक दक्षिण भारतीय शादी में शामिल हैं। इस गाने की शुरुआत में सारा कहती हैं- देश की अकेली बीवी होंगे हम जो अपने खुद के पति की सगाई पर इतना खुश हैं। इसके बाद सारा ‘चका चक’ गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं और साथ ही वह धनुष को छेड़ते और मजा लेते भी दिख रही हैं।
पुराने गानों के रिमिक्स के बीच आए इस ताजा तरीन गाने पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि पहले यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन महामारी के माहौल को देखते हुए आनंद एल रॉय ने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। अतरंगी रे 24 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
विस्तार
सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष की फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हो चुका है और ट्रेलर ने ही फैंस का उत्साह काफी बढ़ा दिया है। फिल्मों में अल्हड़पन और देसीपना दिखाने वाले आनंद एल रॉय की फिल्म का पहला गाना ‘चका चक’ भी अब सामने आ चुका है। ए आर रहमान और उनकी टीम द्वारा बनाया ये गाना सामने आते ही लोगों की जुबान पर भी चढ़ गया है। इस गाने में सारा अली खान साड़ी पहने बिंदास होकर डांस करती नजर आ रही हैं। सारा अली खान ने इस गाने के लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था और अब यह गाना सामने आ चुका है। ए आर रहमान द्वारा कंपोज इस गान को श्रेया घोषाल ने मीठी आवाज दी है। इस गाने के बोल इर्शाद कामिल ने लिखे हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
akshay kumar, anand l rai, atrangi re release date, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, chaka chak song atrangi re, dhanush, dhanush and sara ali khan, Entertainment News, Entertainment News in Hindi, Sara Ali Khan, अतरंगी रे, धनुष, सारा अली खान
-
-
Video: शादी की खबरों के बीच सारा अली खान के साथ दिखे विक्की कौशल, यूजर ने कहा- ‘कटरीना कैफ के पास जाओ’
-
Aishwarya And Neil Wedding: शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, सामने आईं मेहंदी व हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें