स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 21 Nov 2020 11:20 PM IST
ख़बर सुनें
डोमिनिक थिएम ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरी बार एटीपी फाइनल के खिताबी मुकाबले में पहुंचने में कामयाबी हासिल की। थिएम ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को कड़े मुकाबले में हरा दिया। दो घंटे और 54 मिनट तक चले मुकाबले में थिएम ने जोकोविच को 7-5, 6-7(10), 7-6(5) से हराया।
यह दोनों खिलाड़ियों के बीच 12वीं भिड़ंत थी जिसमें ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने पांचवीं बार जीत बाजी अपने नाम की। जोकोविच को रोमांचक मुकाबले में हराने के साथ ही थिएम चार सालों में निट्टो एटीपी फाइनल में बैक-टू-बैक चैंपियनशिप मैच में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
अब खिताबी मुकाबले में थिएम का सामना राफेल नडाल और डेनिल मेदवेदेव के बीच होने विजेता से होगा।