Sports

ATP Cup: डिएगो की सितसिपास पर सनसनीखेज जीत, ग्रीस को शिकस्त देकर नॉकआउट के करीब पहुंची अर्जेंटना की टीम

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 04 Jan 2022 12:04 AM IST

सार

डिएगो श्वार्टजमैन की दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास पर सनसनीखेज जीत से अर्जेंटीना ने एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट में ग्रीस को 3-0 से पराजित किया। इस जीत से अर्जेंटीनी टीम नॉकआउट में जगह बनाने के लिए करीब पहुंच गई है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

डिएगो श्वार्टजमैन की दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास पर सनसनीखेज जीत से अर्जेंटीना ने एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट में ग्रीस को 3-0 से पराजित किया। इस जीत से अर्जेंटीनी टीम नॉकआउट में जगह बनाने के लिए करीब पहुंच गई है। अब अर्जेंटीना को ग्रुप डी के अपने आखिरी मुकाबले में बुधवार को पोलैंड से खेलना है और विजेता टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी। 

दुनिया के 13 नंबर के खिलाड़ी डिएगो ने सितसिपास को दो घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-3, 6-3 से पराजित किया। डिएगो की यह सितसिपास पर तीन मैचों में दूसरी जीत है। वहीं डिएगो के कॅरिअर की यह शीर्ष पांच में शुमार खिलाड़ियों पर तीसरी जीत है। इससे पहले फैडेरिको डेलबोनिस ने ग्रीस के एम परवोलरकिस को 7-6, 6-1 से हराकर अर्जेंटीना को विजयी शुरुआत दिलाई। 

स्पेन और पोलैंड ने भी जीते: 
स्पेन ने नार्वे को 3-0 से और पोलैंड ने जार्जिया को इसी अंतर से पराजित किया। स्पेन के राबर्टों बातिस्ता आगुट ने कैस्पर रूड को 6-4, 7-6 से हराकर स्पेन को नार्वे पर 2-0 से अजेय बढ़त दिलाई। इससे पहले पाब्लो कारेनो बुस्टा ने विक्टर डुरासोविच को 6-3, 6-3 से मात दी। पेड्रो मार्टिनेज व एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना ने युगल मुकाबला जीतकर स्पेन को 3-0 की एकतरफा जीत दिला दी। उधर कामिल मैजक्रैक ने अलेक्सांद्र बख्शी को 6-1, 6-1 से हराकर पोलैंड को जॉर्जिया पर शुरुआती बढ़त दिलाई। ह्यूबर्ट हर्काज ने दूसरे एकल में अलेक्सांद्र मेट्रेवेली को 6-7, 6-3, 6-1 से पराजित करके युगल मुकाबले से पहले ही अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। की। इसके बाद टीम ने युगल मैच भी जीता।

विस्तार

डिएगो श्वार्टजमैन की दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास पर सनसनीखेज जीत से अर्जेंटीना ने एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट में ग्रीस को 3-0 से पराजित किया। इस जीत से अर्जेंटीनी टीम नॉकआउट में जगह बनाने के लिए करीब पहुंच गई है। अब अर्जेंटीना को ग्रुप डी के अपने आखिरी मुकाबले में बुधवार को पोलैंड से खेलना है और विजेता टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी। 

दुनिया के 13 नंबर के खिलाड़ी डिएगो ने सितसिपास को दो घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-3, 6-3 से पराजित किया। डिएगो की यह सितसिपास पर तीन मैचों में दूसरी जीत है। वहीं डिएगो के कॅरिअर की यह शीर्ष पांच में शुमार खिलाड़ियों पर तीसरी जीत है। इससे पहले फैडेरिको डेलबोनिस ने ग्रीस के एम परवोलरकिस को 7-6, 6-1 से हराकर अर्जेंटीना को विजयी शुरुआत दिलाई। 

स्पेन और पोलैंड ने भी जीते: 

स्पेन ने नार्वे को 3-0 से और पोलैंड ने जार्जिया को इसी अंतर से पराजित किया। स्पेन के राबर्टों बातिस्ता आगुट ने कैस्पर रूड को 6-4, 7-6 से हराकर स्पेन को नार्वे पर 2-0 से अजेय बढ़त दिलाई। इससे पहले पाब्लो कारेनो बुस्टा ने विक्टर डुरासोविच को 6-3, 6-3 से मात दी। पेड्रो मार्टिनेज व एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना ने युगल मुकाबला जीतकर स्पेन को 3-0 की एकतरफा जीत दिला दी। उधर कामिल मैजक्रैक ने अलेक्सांद्र बख्शी को 6-1, 6-1 से हराकर पोलैंड को जॉर्जिया पर शुरुआती बढ़त दिलाई। ह्यूबर्ट हर्काज ने दूसरे एकल में अलेक्सांद्र मेट्रेवेली को 6-7, 6-3, 6-1 से पराजित करके युगल मुकाबले से पहले ही अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। की। इसके बाद टीम ने युगल मैच भी जीता।

Source link

Click to comment

Most Popular