न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 15 Jan 2022 11:47 AM IST
सार
भारतीय सेना द्वारा हर साल 15 जनवरी के दिन भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने देश को बधाई दी और फिर लोगों को संबोधित किया।
सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवणे
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
एलओसी पर स्थिति पहले से सही, लेकिन पाक आतंकियों को पनाह दे रहा
सेना प्रमुख ने कहा कि एलओसी में स्थिति पिछले साल से बेहतर है लेकिन पाकिस्तान अभी भी सीमा के पास आतंकियों को पनाह दे रहा है। करीब 300-400 आतंकी भारत में घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं। जवाबी कार्रवाई में कुल 144 आतंकवादी मारे गए हैं।
चीन से बातचीत जारी: सेना प्रमुख
सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले साल चीन के तनाव के कारण सेना के लिए चुनौतीपूर्ण था और हाल ही में हुई 14वीं बैठक में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा हुईं।
हमारे 5000 से ज्यादा सैनिक विभिन्न पीसकीपिंग ऑपरेशन में तैनात
सेना प्रमुख ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पड़ोसी देशों के साथ हमारा आपसी सहयोग और बढ़ा है। संयुक्त राष्ट्र पीसकीपिंग में भारतीय सेना का महत्वपूर्ण योगदान हमेशा रहा है। हमारी सेना के आज भी 5000 से ज्यादा सैनिक विभिन्न पीसकीपिंग ऑपरेशन में तैनात हैं, जो देश को अलग पहचान दे रहे हैं।
राष्ट्रीय हितों की रक्षा में भारतीय सेना की अहम भूमिका बरकरार रहेगी: राजनाथ
सेना दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत का कद और ताकत बढ़ाने के अलावा राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने में भारतीय सेना की अहम भूमिका बरकरार रहेगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना राष्ट्र की सीमाओं पर लगातार नजर रखती है और इस तरह वह नागरिकों में विश्वास पैदा करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना नई उभरती बहु-क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए विस्तारित भूमिका निभाने की तैयारी कर रही है।