टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 02 May 2020 10:43 AM IST
ख़बर सुनें
एपल आईफोन की मैसेजिंग में बड़ा बदलाव करने वाला है जिसके बाद आईफोन यूजर्स आई मैसेज से भेजे गए मैसेज को भी एडिट सकर सकेंगे। पिछले साल दिसंबर में एपल ने एप को लेकर एक पेटेंट फाइल की थी जिसमें मैसेजिंग को लेकर इंटरफेस दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः 8,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये शानदार Smartphones, जानिए दमदार फीचर्स
पेटेंट को अब अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय की ओर से पब्लिश कर दिया गया है। इस पेटेंट से खुलासा हुआ है कि एपल भेजे गए मैसेज को भी एडिट करने के लिए काम कर रहा है। पेटेंट के ग्राफिक्स में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स दूसरे को मैसेज भेज रहा है और फिर उसे एडिट भी कर रहा है।
ग्राफिक्स के मुताबिक मैसेज भेजने के बाद उस टेक्स्ट मैसेज को थोड़ी देर दबाकर रखना होगा, उसके बाद एडिट की एक नई विंडो खुलेगी जहां से आप भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे, हालांकि इसका अपडेट कब तक जारी होगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले एपल का एक और पेटेंट लीक हुआ है जिसके मुताबिक एपल के फोल्डेबल आईफोन में फोल्डेबल बैटरी मिलेगी, हालांकि इससे पहले भी सैमसंग, हुवावे और मोटोरोला ने फोल्डेबल फोन पेश किए हैं लेकिन किसी भी फोन में मुड़ने वाली बैटरी नहीं दी गई है।