एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 09 Aug 2021 07:52 AM IST
छोटे पर्दे पर अपनी इलाहबादी टोन और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले ठाकुर सज्जन सिंह उर्फ अनुपम श्याम का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और शोज में काम किया था लेकिन टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी। अनुपम श्याम ओझा पिछले साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और अंगों के काम बंद कर देने के चलते उनका निधन हो गया। बता दें कि जब अनुपम श्याम अस्पताल में भर्ती थे तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी आर्थिक मदद की थी।
सीएम योगी ने की थी मदद
उनके इलाज के लिए सीएम योगी ने करीब 20 लाख रुपये की मदद की थी। उस वक्त किडनी इनफेक्शन की जानकारी सामने आने के बाद से मुंबई के अस्पताल के एक इंटेसिव केयर यूनिट में उनका चल रहा था।पिछले साल अनुपम श्याम का नार्थ मुंबई सबर्ब के एपेक्स किडनी केयर में डायलसिस चल रहा था लेकिन तबीयत बिगड़ जाने के चलते उन्हें गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उत्तर प्रदेश के सरकारी अधिकारी ने बताया था कि उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिए मदद दी गई थी।
