Entertainment

Anupam Kher birthday: शादीशुदा किरन खेर पर ऐसे आया था अनुपम खेर का दिल, एक्टर की भी पहले हो चुकी थी शादी

Posted on

बॉलीवुड की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया। इतने संघर्ष के बाद वह अपना नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में शुमार करने में कामयाब रहे हैं। अनुपम खेर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं और हम इस मौके पर आज हम आपको उनकी और किरण खेर की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। 

बॉलीवुड की एक सदाबहार जोड़ी के रूप में पहचाने जाने वाले अनुपम खेर और किरण खेर की कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है।

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात 

इन दोनों की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी, जहां ये दोनों ही चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे। अनुपम खेर और किरण में बहुत गहरी दोस्ती थी, दोनों एक-दूसरे से अपना हर सुख-दुख बांटते थे। अनुपम और किरण अलग-अलग नाटकों की वजह से एक साथ ट्रैवल किया करते थे, जिसकी वजह से ये बहुत अच्छे दोस्त बन गए। लेकिन इन्हे क्या पता था कि इनकी दोस्ती एक दिन प्यार में बदल जाएगी। 

पहले से थे शादीशुदा

किरण और अनुपम खेर एक-दूसरे के प्यार में पड़ने से पहले ही शादीशुदा थे। अनुपम ने 1979 में अरेंज मैरिज की थी लेकिन वह इस रिश्ते में खुश नहीं थे। किरण की शादी 1980 में मुंबई के एक व्यवसायी गौतम बेरी से हुई थी, जो केवल पांच साल तक चली। किरण का इस शादी से एक बेटा भी थी, जिसका नाम सिकंदर है। 

 

ऐसे हुआ प्यार का एहसास

ये दोनों ही एक्टर्स अपने निजी जीवन में एक मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। इसके अलावा दोनों में एक्टिंग के लिए एक जैसा पागलपन था, जिसके चलते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। अनुपम खेर सामान्य जीवन में पहले एक शर्मीले लड़के थे लेकिन किरण के लिए हिम्मत करते हुए उन्होंने अपनी फीलिंग्स किरण को बताई और उन्हें प्रपोज किया, जिसके बाद किरण उन्हें मना नहीं कर पाईं। 

 

1985 में की दोनों ने शादी 

अनुपम खेर और किरण दोनों बिल्कुल अलग फैमिली बैकग्राउंड्स से आते थे। दोनों ने अपने-अपने पार्टनर्स को तलाक देने के बाद साल 1985 में शादी कर ली। यह शादी एक प्राइवेट वेडिंग थी, जो गुड़गांव में हुई थी। इस शादी में दोनों के परिवार वाले और थिएटर से जुड़े उनके दोस्त मौजूद थे। 

 

Source link

Click to comment

Most Popular