पिछले डेढ़ साल से वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास का ट्रेंड शुरू हुआ है जिसके बाद से लैपटॉप और टैबलेट की बिक्री में भारी इजाफा देखा गया है। कई लोग अभी भी किसी ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं जो बजट में हो और ऑनलाइन क्लास के अलावा वर्क फ्रॉम होम के लिए परफेक्ट हो। अमेजन पर ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत हो गई है जो कि नौ अक्तूबर को खत्म होगी। अमेजन की इस में कई सारे प्रोडक्ट्स पर ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको सिर्फ कुछ ऐसे लैपटॉप पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताएंगे जो ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम के लिए परफेक्ट हैं। आइए जानते हैं…
Tech
Amazon sale: लैपटॉप पर मिलने वाले पांच बेस्ट ऑफर, ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम के लिए हैं परफेक्ट
Asus VivoBook 14 को अमेजन की सेल में 26,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें इंटेल क्वॉडकोर पेंटियम सिल्वर N5030 प्रोसेसर 4 जीबी रैम और 1 टीबी HDD है। इस लैपटॉप में विंडोज 10 दिया गया है।
HP के इस Chromebook ’14a-na0003TU’ लैपटॉप में भी 14 इंच की एचडी रेडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। लैपटॉप में इंटेल Celeron N4020 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, क्रोम ओएस और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Lenovo IdeaPad Slim 3 बिजनेस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें इंटेल 10वीं जेनरेशन का कोर i3 प्रोसेसर और विंडोज 10 के अलावा 8 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज है।
Dell Inspiron 3501 लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है। इसमें इंटेल कोर आई-i3 1005G1 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 256 जीबी SSD है। इस लैपटॉप में विंडोज 10 है जिसके साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट भी है।