Tech
Amazon Republic Day offers: Amazfit की इन स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, मिलेगी एक हजार तक की छूट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 15 Jan 2022 11:25 AM IST
सार
इस सेल मेंअमेजफिट की रेट्रो लुक वाली नियो वॉच को 1,499 में खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी रेगुलर कीमत 1,699 रुपये है।
Republic Day offers 2022
– फोटो : amarujala
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
यदि आप भी स्मार्टवॉच खरीदने के लिए किसी सेल का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में शीर्ष स्मार्टवॉच ब्रांडों में से एक Amazfit ने रिपब्लिक डे सेल की घोषणा की है जिसका फायदा अमेजफिट की वेबसाइट Amazon और Flipkart पर 16 से 20 जनवरी 2022 तक उठाया जा सकता है।
इस सेल में Amazfit के बेस्टसेलर प्रोडक्ट मिलेंगे जिनमें 9-दिन की बैटरी लाइफ और स्लीप ट्रैकिंग के अलावा अल्ट्रा-लाइटवेट और पतले बॉडी डिजाइन के साथ आने वाली Bip सीरीज की Amazfit Bip U और Bip U प्रो शामिल हैं। Amazfit Bip U में कलरफुल डिस्प्ले के साथ 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस भी मिलता है।
इसमें 24 घंटे की हार्ट रेटिंग मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और पीएआई जैसी सुविधाए हैं। इस सेल मेंअमेजफिट की रेट्रो लुक वाली नियो वॉच को 1,499 में खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी रेगुलर कीमत 1,699 रुपये है।
प्रीमियम श्रेणी से की बात करें तो GTR 3 सीरीज की तीनों वॉच पर छूट मिलेंगी। इस सीरीज के तीनों मॉडल यानी जीटीआर 3 प्रो, जीटीआर 3 और जीटीएस 3 1,000 रुपये के कूपन के साथ खरीदे जा सकते हैं। रग्ड स्मार्टवॉच सेगमेंट में टी-रेक्स प्रो को छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसे 15 मिलिट्री सर्टिफिकेशन मिले हैं। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ, इन-बिल्ट जीपीएस भी मिलता है।
अमेजन की इस सेल में Amazfit Bip U को 2,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि इसकी रेगुलर कीमत 3,499 रुपये है। वहीं Bip U Pro new को 3,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि इसकी कीमत 4,999 रुपये है।
विस्तार
यदि आप भी स्मार्टवॉच खरीदने के लिए किसी सेल का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में शीर्ष स्मार्टवॉच ब्रांडों में से एक Amazfit ने रिपब्लिक डे सेल की घोषणा की है जिसका फायदा अमेजफिट की वेबसाइट Amazon और Flipkart पर 16 से 20 जनवरी 2022 तक उठाया जा सकता है।
इस सेल में Amazfit के बेस्टसेलर प्रोडक्ट मिलेंगे जिनमें 9-दिन की बैटरी लाइफ और स्लीप ट्रैकिंग के अलावा अल्ट्रा-लाइटवेट और पतले बॉडी डिजाइन के साथ आने वाली Bip सीरीज की Amazfit Bip U और Bip U प्रो शामिल हैं। Amazfit Bip U में कलरफुल डिस्प्ले के साथ 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस भी मिलता है।
इसमें 24 घंटे की हार्ट रेटिंग मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और पीएआई जैसी सुविधाए हैं। इस सेल मेंअमेजफिट की रेट्रो लुक वाली नियो वॉच को 1,499 में खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी रेगुलर कीमत 1,699 रुपये है।
प्रीमियम श्रेणी से की बात करें तो GTR 3 सीरीज की तीनों वॉच पर छूट मिलेंगी। इस सीरीज के तीनों मॉडल यानी जीटीआर 3 प्रो, जीटीआर 3 और जीटीएस 3 1,000 रुपये के कूपन के साथ खरीदे जा सकते हैं। रग्ड स्मार्टवॉच सेगमेंट में टी-रेक्स प्रो को छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसे 15 मिलिट्री सर्टिफिकेशन मिले हैं। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ, इन-बिल्ट जीपीएस भी मिलता है।
अमेजन की इस सेल में Amazfit Bip U को 2,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि इसकी रेगुलर कीमत 3,499 रुपये है। वहीं Bip U Pro new को 3,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि इसकी कीमत 4,999 रुपये है।