टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 02 Nov 2020 10:52 AM IST
ख़बर सुनें
एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह ऑफर 499 रुपये से अधिक के पोस्टपेड प्लान और 999 रुपये से अधिक के ब्रॉडबैंड प्लान वाले यूजर्स के लिए ही है।
कंपनी के मुताबिक पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप में जाकर इस ऑफर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Disney+ Hotstar VIP मेंबरशिप की कीमत 399 रुपये है जो कि एक साल के लिए वैध है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जियो ने JioPostpaid Plus प्लान लॉन्च किया है। जियो के पोस्टपेड प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है। इस कीमत में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और Disney+ Hotstar VIP की मेंबरशिप फ्री में मिल रही है।
अब एयरटेल की बात करें तो कंपनी अपने 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ सिर्फ अमेजन प्राइम की मेंबरशिप दे रही है, वहीं एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआती कीमत 499 रुपये है लेकिन जिन प्लान के साथ फ्री Disney+ Hotstar VIP मेंबरशिप मिल रही है उन प्लान की कीमतें 999 रुपये, 1,499 रुपये और 3,999 रुपये है।