एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Fri, 22 Oct 2021 08:41 AM IST
सार
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पहली बार आईएफएफआई ने महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रमुख ओटीटी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है।
अनुराग ठाकुर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
The 52nd edition of International Film Festival of India (IFFI) will be held from November 20 to 28 in Goa. For the first time ever, IFFI has invited major OTT players to participate at the festival: Union Minister for Information and Broadcasting Anurag Thakur
(File photo) pic.twitter.com/0sAiPEKPZQ
— ANI (@ANI) October 22, 2021
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस्तवान स्जाबो और मार्टिन स्कॉर्सेस को गोवा में भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस्तवान स्जाबो काफी समय से समीक्षकों की तारीफ पाने वाले हंगेरियन फिल्म निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने मेफिस्टो(1981) और फादर(1966) जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण किया है। वहीं मार्टिन स्कॉर्सेस न्यू हॉलीवुड की प्रमुख हस्तियों में से हैं जिन्हें फिल्म इतिहास के सबसे महान और प्रभावशाली निर्देशक में से एक माना जाता है।
Union Minister for Information and Broadcasting Anurag Thakur has announced that Istvan Szabo and Martin Scorsese will be conferred the Satyajit Ray Lifetime Achievement Award at 52nd International Film Festival of India in Goa. pic.twitter.com/tE9ce6jHxN
— ANI (@ANI) October 22, 2021
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘हमारा देश भारत कहानीकारों का देश है और हमारी कहानियों ने दुनिया की कल्पना पर कब्जा किया है। ओटीटी पर फिल्में देखने का चलन बढ़ रहा है और आईएफएफआई नई तकनीक को अपना रहा है और उद्योग के कलाकारों को ओटीटी खिलाड़ियों के साथ बातचीत का मंच भी दे रहा है’। पहली बार नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, वूट और सोनी लिव एक्सक्लूसिव मास्टरक्लास, कंटेंट लॉन्च और प्रीव्यू फिल्म पैकेज स्क्रीनिंग और कई अन्य ऑन ग्राइंड और वर्चुअल इवेंट्स के माध्यम से फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे।