Sports
38वीं एथेंस मैराथन : यूनान के धावक कोस्टास जेलायूजोस और ग्लोरिया जियोवाना ने जीती रेस
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एथेंस
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 15 Nov 2021 06:07 AM IST
सार
यूनान के धावक कोस्टास जेलायूजोस 38वीं एथेंस मैराथन जीतकर पोडियम स्थान पर कब्जा किया। वहीं यूनान की ग्लोरिया जियोवाना ने महिलाओं की मैराथन जीती दो घंटे 41 मिनट 30 सेकंड के समय के साथ जीती।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
यूनान की ग्लोरिया जियोवाना ने महिलाओं की मैराथन जीती दो घंटे 41 मिनट 30 सेकंड के समय के साथ जीती। पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण मैराथन रद्द कर दी गई थी।
विस्तार
यूनान की ग्लोरिया जियोवाना ने महिलाओं की मैराथन जीती दो घंटे 41 मिनट 30 सेकंड के समय के साथ जीती। पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण मैराथन रद्द कर दी गई थी।