Tech

13200mAh बैटरी वाला फोन: पांच दिन तक नहीं करना होगा चार्ज, आधा किलो वजनी है यह मोबाइल

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 30 Jul 2021 11:53 AM IST

सार

Ulefone Power Armor 13 में 6.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फोन की डिजाइन रग्ड है। बिल्ड क्वॉलिटी और वॉटरप्रूफ के लिए इसे IP68/IP69K की रेटिंग भी मिली है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

Ulephone Power Armor दुनिया का दूसरा ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें सबसे बड़ी बैटरी दी गई है। आमतौर पर किसी स्मार्टफोन में अधिकतम 7000mAh तक की बैटरी होती है लेकिन Ulephone Power Armor में 13200mAh की बैटरी है। इसके बैकअप को लेकर 5 दिनों का दावा किया गया है। Ulephone Power Armor की बैटरी का स्टैंडबाय 600 घंटे का है। बता दें कि Energizer Power Max P18K दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें सबसे बड़ी बैटरी यानी 18000mAh की बैटरी दी गई है।

Ulefone Power Armor 13 की स्पेसिफिकेशन
Ulefone Power Armor 13 में 6.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फोन की डिजाइन रग्ड है। बिल्ड क्वॉलिटी और वॉटरप्रूफ के लिए इसे IP68/IP69K की रेटिंग भी मिली है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। 

Ulefone Power Armor 13 का कैमरा
फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,311 रुपये है। फोन की बिक्री 2 अगस्त से AliExpress और Banggood से होगी। 

Ulefone Power Armor 13 की कीमत
2 अगस्त के बाद फोन की कीमत 499.99 डॉलर यानी करीब 37,187 रुपये हो जाएगी। फोन के साथ 15W का वायरलेस चार्जर भी मिल रहा है। इसके अलावा इसमें IR ब्लास्टर, एनएफसी, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाईप-सी  चार्जिंग पोर्ट दी गई है।

विस्तार

Ulephone Power Armor दुनिया का दूसरा ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें सबसे बड़ी बैटरी दी गई है। आमतौर पर किसी स्मार्टफोन में अधिकतम 7000mAh तक की बैटरी होती है लेकिन Ulephone Power Armor में 13200mAh की बैटरी है। इसके बैकअप को लेकर 5 दिनों का दावा किया गया है। Ulephone Power Armor की बैटरी का स्टैंडबाय 600 घंटे का है। बता दें कि Energizer Power Max P18K दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें सबसे बड़ी बैटरी यानी 18000mAh की बैटरी दी गई है।

Ulefone Power Armor 13 की स्पेसिफिकेशन

Ulefone Power Armor 13 में 6.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फोन की डिजाइन रग्ड है। बिल्ड क्वॉलिटी और वॉटरप्रूफ के लिए इसे IP68/IP69K की रेटिंग भी मिली है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। 

Ulefone Power Armor 13 का कैमरा

फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,311 रुपये है। फोन की बिक्री 2 अगस्त से AliExpress और Banggood से होगी। 

Ulefone Power Armor 13 की कीमत

2 अगस्त के बाद फोन की कीमत 499.99 डॉलर यानी करीब 37,187 रुपये हो जाएगी। फोन के साथ 15W का वायरलेस चार्जर भी मिल रहा है। इसके अलावा इसमें IR ब्लास्टर, एनएफसी, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाईप-सी  चार्जिंग पोर्ट दी गई है।

Source link

Click to comment

Most Popular