videsh
हंगामा: समुद्र तट पर बिकनी पहने लड़कियों पर युवक का फूटा गुस्सा, अश्लीलता से बच्चों को बचाओ, नहीं तो..
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Thu, 09 Sep 2021 09:36 AM IST
सार
अमेरिका में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बिकनी पहनने के विरोध को लेकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रखा है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो को अभी तक एक मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लोगान डोर्न ने महिलाओं को उनके पहनावे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आप इस तरह से क्यों कपड़े पहनते हैं? आपके इस ड्रेस की वजह से बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। इस पर एक लड़की ने बताया कि उसे अपनी पोशाक पहनने की आजादी है और इसी के तहत स्वीमिंग सूट में बीच पर स्नान करने पहुंची हैं।
लड़की युवक से वहां से जाने को कहती है, लड़की कहती है कि तुम इस तरह मुझे क्यों देख रहे हो, तुम यहां से निकलो, लेकिन युवक लड़कियों के साथ बातचीत जारी रखता है। डोर्न कहता है कि आज हमारे समाज से नैतिकता और मानवीय मूल्य खत्म हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कुछ लोग इसे सही ठहरा हैं तो कुछ लड़कियों की आजादी पर सवाल उठाने वाले युवक की मानसिकता और सोच को गलत बता रहे हैं। वहीं, डोर्न अपनी बात पर कायम रहने के साथ माफी नहीं मांगने की बात कह रहा है। डोर्न का कहना है कि वह समाजहित और बच्चों के भविष्य के लिए सवाल उठाते रहेंगे।
विस्तार
लोगान डोर्न ने महिलाओं को उनके पहनावे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आप इस तरह से क्यों कपड़े पहनते हैं? आपके इस ड्रेस की वजह से बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। इस पर एक लड़की ने बताया कि उसे अपनी पोशाक पहनने की आजादी है और इसी के तहत स्वीमिंग सूट में बीच पर स्नान करने पहुंची हैं।
लड़की युवक से वहां से जाने को कहती है, लड़की कहती है कि तुम इस तरह मुझे क्यों देख रहे हो, तुम यहां से निकलो, लेकिन युवक लड़कियों के साथ बातचीत जारी रखता है। डोर्न कहता है कि आज हमारे समाज से नैतिकता और मानवीय मूल्य खत्म हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कुछ लोग इसे सही ठहरा हैं तो कुछ लड़कियों की आजादी पर सवाल उठाने वाले युवक की मानसिकता और सोच को गलत बता रहे हैं। वहीं, डोर्न अपनी बात पर कायम रहने के साथ माफी नहीं मांगने की बात कह रहा है। डोर्न का कहना है कि वह समाजहित और बच्चों के भविष्य के लिए सवाल उठाते रहेंगे।