Sports

सेन डिएगो ओपन: कैस्पर रूड ने जीता खिताब, फाइनल में कैमरन नौरी को हराया

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सेन डिएगो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 04 Oct 2021 09:49 AM IST

सार

नार्वे के टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने सेन डिएगो ओपन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने ब्रिटेन के कैमरन नौरी को शिकस्त दी। रूड ने इस खिताबी मुकाबले में नौरी को सीधे सेटों में हराया।

ट्रॉफी के साथ कैस्पर रूड
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

दुनिया के 10वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी नार्वे के कैस्पर रूड ने सेन डिएगो ओपन का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में ब्रिटेन के खिलाड़ी कैमरन नौरी को सीधे सेटों में हराया। रविवार को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में रूड ने नौरी को 6-0, 6-2 से शिकस्त दी। इस साल रूड का यह पांचवां एटीपी खिताब है। साल 2021 में उनसे ज्यादा फाइनल किसी भी टेनिस खिलाड़ी ने नहीं जीते हैं।  

रूड का पहला हार्डकोर्ट खिताब

22 वर्षीय कैस्पर रूड का यह पहला हार्डकोर्ट खिताब है। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान रूड ने तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मरे को भी मात दी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी परफॉर्में कितनी जबरदस्त रही। मैच के बाद रूड ने कहा, यह मुझे आत्मविश्वास देता है, जाहिर है मैं अच्छे खिलाड़ियों को हार्डकोर्ट पर हरा सकता हूं, यहां मैंने लगातार चार दिन चार मैच अच्छे किए। 

विस्तार

दुनिया के 10वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी नार्वे के कैस्पर रूड ने सेन डिएगो ओपन का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में ब्रिटेन के खिलाड़ी कैमरन नौरी को सीधे सेटों में हराया। रविवार को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में रूड ने नौरी को 6-0, 6-2 से शिकस्त दी। इस साल रूड का यह पांचवां एटीपी खिताब है। साल 2021 में उनसे ज्यादा फाइनल किसी भी टेनिस खिलाड़ी ने नहीं जीते हैं।  

रूड का पहला हार्डकोर्ट खिताब

22 वर्षीय कैस्पर रूड का यह पहला हार्डकोर्ट खिताब है। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान रूड ने तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मरे को भी मात दी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी परफॉर्में कितनी जबरदस्त रही। मैच के बाद रूड ने कहा, यह मुझे आत्मविश्वास देता है, जाहिर है मैं अच्छे खिलाड़ियों को हार्डकोर्ट पर हरा सकता हूं, यहां मैंने लगातार चार दिन चार मैच अच्छे किए। 

Source link

Click to comment

Most Popular