Tech
सुविधा: अमेजन ने दिया बड़ा तोहफा, अब शेयर करेंगे प्राइम वीडियो के क्लिप
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 12 Nov 2021 05:05 PM IST
सार
अमेजन ने प्राइम वीडियो एप में क्लिप शेयरिंग की सुविधा तो दे दी है लेकिन इसका फायदा आप कुछ चुनिंदा मूवी और सीरीज के साथ ही उठा सकेंगे, हालांकि कंपनी ने यह जरूर कहा है कि भविष्य में इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अमेजन ने प्राइम वीडियो एप में क्लिप शेयरिंग की सुविधा तो दे दी है लेकिन इसका फायदा आप कुछ चुनिंदा मूवी और सीरीज के साथ ही उठा सकेंगे, हालांकि कंपनी ने यह जरूर कहा है कि भविष्य में इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। क्लिप शेयरिंग का फीचर फिलहाल सिर्फ अमेरिका में आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध है।
अमेरिकी यूजर्स को आईफोन और आईपैड पर वीडियो शेयरिंग का विकल्प दिखने लगा है। क्लिप शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद वीडियो पॉज हो जाएगा और 30 सेकेंड का क्लिप शेयर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसके बाद क्लिप को एडिट और शेयर करने का भी विकल्प मिलेगा। शेयर से पहले प्रीव्यू का भी विकल्प मिलेगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेजन ने प्राइम वीडियो मेंबरशिप की कीमत बढ़ाने का एलान किया है। नए अपडेट के बाद अमेजन प्राइम मेंबरशिप का 999 रुपये वाला पैक 1,499 रुपये का हो जाएगा। इसकी वैधता 12 महीने की है। वहीं 329 रुपये वाला तिमाही प्लान 459 रुपये का हो जाएगा और 129 रुपये वाले मासिक प्लान की कीमत 179 रुपये हो जाएगी। नई कीमत की शुरुआत जल्द हो जाएगी, हालांकि अमेजन ने इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की है। अमेजन प्राइम को पांच साल पहले भारत में पेश किया गया था।
विस्तार
अमेजन ने प्राइम वीडियो एप में क्लिप शेयरिंग की सुविधा तो दे दी है लेकिन इसका फायदा आप कुछ चुनिंदा मूवी और सीरीज के साथ ही उठा सकेंगे, हालांकि कंपनी ने यह जरूर कहा है कि भविष्य में इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। क्लिप शेयरिंग का फीचर फिलहाल सिर्फ अमेरिका में आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध है।
अमेरिकी यूजर्स को आईफोन और आईपैड पर वीडियो शेयरिंग का विकल्प दिखने लगा है। क्लिप शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद वीडियो पॉज हो जाएगा और 30 सेकेंड का क्लिप शेयर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसके बाद क्लिप को एडिट और शेयर करने का भी विकल्प मिलेगा। शेयर से पहले प्रीव्यू का भी विकल्प मिलेगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेजन ने प्राइम वीडियो मेंबरशिप की कीमत बढ़ाने का एलान किया है। नए अपडेट के बाद अमेजन प्राइम मेंबरशिप का 999 रुपये वाला पैक 1,499 रुपये का हो जाएगा। इसकी वैधता 12 महीने की है। वहीं 329 रुपये वाला तिमाही प्लान 459 रुपये का हो जाएगा और 129 रुपये वाले मासिक प्लान की कीमत 179 रुपये हो जाएगी। नई कीमत की शुरुआत जल्द हो जाएगी, हालांकि अमेजन ने इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की है। अमेजन प्राइम को पांच साल पहले भारत में पेश किया गया था।