Tech

सुरक्षा में सेंध: सांख्यिकी मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, हैकर ने लगाई एलन मस्क की प्रोफाइल

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 17 Mar 2022 04:33 PM IST

सार

अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर ने प्रोफाइल फोटो में टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की तस्वीर का इस्तेमाल किया था। बता दें कि इस अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या 40,000 से अधिक है। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) का ट्विटर हैंडल गुरुवार को कुछ देर के लिए हैक किया गया था, हालांकि बाद में री-स्टोर कर लिया गया है। अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर ने प्रोफाइल फोटो में टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की तस्वीर का इस्तेमाल किया था। बता दें कि इस अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या 40,000 से अधिक है और अकाउंट वेरिफाई भी हो चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने साइबर क्राइम टीम से संपर्क करके पासवर्ड को रीसेट किया है। हैकर ने कुछ ट्वीट्स भी किए थे जिसे अब डिलीट कर दिया गया है। हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट पर कुछ रिप्लाई भी आए थे, हालांकि मंत्रायल के प्रवक्ता ने अभी तक अकाउंट के हैक होने की पुष्टि नहीं की है। 

बता दें कि MOSPI के हैंडल से औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति सूचकांकों की जानकारी दी जाती है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को भी साइबर अपराधियों ने हैक किया था।

पिछले कुछ महीनों की हैकिंग में एक आम बात देखने को मिली है कि हैक किए जाने के बाद सभी अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं और एलन मस्क की तस्वीरों का इस्तेमाल हो रहा है।

विस्तार

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) का ट्विटर हैंडल गुरुवार को कुछ देर के लिए हैक किया गया था, हालांकि बाद में री-स्टोर कर लिया गया है। अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर ने प्रोफाइल फोटो में टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की तस्वीर का इस्तेमाल किया था। बता दें कि इस अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या 40,000 से अधिक है और अकाउंट वेरिफाई भी हो चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने साइबर क्राइम टीम से संपर्क करके पासवर्ड को रीसेट किया है। हैकर ने कुछ ट्वीट्स भी किए थे जिसे अब डिलीट कर दिया गया है। हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट पर कुछ रिप्लाई भी आए थे, हालांकि मंत्रायल के प्रवक्ता ने अभी तक अकाउंट के हैक होने की पुष्टि नहीं की है। 

बता दें कि MOSPI के हैंडल से औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति सूचकांकों की जानकारी दी जाती है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को भी साइबर अपराधियों ने हैक किया था।

पिछले कुछ महीनों की हैकिंग में एक आम बात देखने को मिली है कि हैक किए जाने के बाद सभी अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं और एलन मस्क की तस्वीरों का इस्तेमाल हो रहा है।

Source link

Click to comment

Most Popular