Tech

साउंडकोर की आर सीरीज के हेडफोन्स और टीडब्ल्यूएस भारत में अगले महीने होंगे लॉन्च

Posted on

{“_id”:”60fc03488ebc3e5836253bd2″,”slug”:”soundcore-r-series-headphones-and-tws-to-launch-in-india-by-next-month”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0938u093eu0909u0902u0921u0915u094bu0930 u0915u0940 u0906u0930 u0938u0940u0930u0940u091c u0915u0947 u0939u0947u0921u092bu094bu0928u094du0938 u0914u0930 u091fu0940u0921u092cu094du0932u094du092fu0942u090fu0938 u092du093eu0930u0924 u092eu0947u0902 u0905u0917u0932u0947 u092eu0939u0940u0928u0947 u0939u094bu0902u0917u0947 u0932u0949u0928u094du091a”,”category”:{“title”:”Gadgets”,”title_hn”:”u0917u0948u091cu0947u091fu094du0938″,”slug”:”gadgets”}}

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 24 Jul 2021 05:40 PM IST

सार

साउंडकोर के पास पहले से ही भारतीय बाजार में कई प्रोडक्ट हैं जिनमें लाइफ और लिबर्टी सीरीज, फ्लेयर और रेव सीरीज के हेडफोन्स शामिल हैं। आर सीरीज के नए लॉन्च किए गए हेडफोन्स और टीडब्ल्यूएस मास मेगमेंट में लॉन्च होने वाले सबसे पहले प्रॉडक्ट होंगे।

Soundcore R Series
– फोटो : amarujala

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

प्रीमियम ऑडियो ब्रांड साउंडकोर अपने नए ऑडियो प्रॉडक्ट्स की नई सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी भारत में पहले मास सेगमेंट के ऑडियो प्रॉडक्ट्स आर सीरीज को लॉन्च करेगी। साउंडकोर के पास पहले से ही भारतीय बाजार में कई प्रोडक्ट हैं जिनमें लाइफ और लिबर्टी सीरीज, फ्लेयर और रेव सीरीज के हेडफोन्स शामिल हैं। आर सीरीज के नए लॉन्च किए गए हेडफोन्स और टीडब्ल्यूएस मास मेगमेंट में लॉन्च होने वाले सबसे पहले प्रॉडक्ट होंगे।

दोनों प्रॉडक्ट्स भारत में “हॉल कनेक्ट” को सपोर्ट करने वाले पहले प्रॉडक्ट्स होंगे, जिन्हें उचित कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। नए विजन के साथ बनाए गए हेडफोन्स को 2 सेकेंड से भी कम समय में किसी डिवाइस से जोड़ा जा सकेगा। इसके साथ अपने हाई करंट चार्जिंग सोल्यूशन की वजह से ये प्रॉडक्ट्स केवल 2 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे के प्लेटाइम को सपोर्ट करेंगे।

कंपनी का दावा है कि कम्फर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए काफी बारीकी से डिजाइन किए गए हेडफोन्स के दाम आक्रामक और बेहद उचित रखे जाएंगे। इन प्रॉडक्ट्स को भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह फ्लिपकार्ट और दूसरे ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध होंगे।

गोपाल जयराज, हेड सेल्स, सार्क, अंकर इनोवेशंस ने आर सीरीज के बारे में कहा, ‘साउंडकोर के प्रॉडक्ट्स भारत में हमेशा से काफी लोकप्रिय और हिट रहे हैं। बजट में फिट बैठने वाले दामों में हम जेनरेशन जेड को सिग्नेचर साउंड ऑफर करते हैं। जेनरेशन जेड ऐसी पहली जेनरेशन है, जिन्हें पूरी तरह डिजिटल कहा जा सकता है।’

साउंडकोर के पास भारत में 30 से ज्यादा एक्सेसीरीज का मजबूत पोर्टफोलियो है। किफायती कीमतों में नए लॉन्च के साथ, साउंडकोर किफायती कीमत पर मिड मार्केट सेगमेंट में अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा। कंपनी की नजर भारतीय ऑडियो इंडस्ट्री में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने पर है।

विस्तार

प्रीमियम ऑडियो ब्रांड साउंडकोर अपने नए ऑडियो प्रॉडक्ट्स की नई सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी भारत में पहले मास सेगमेंट के ऑडियो प्रॉडक्ट्स आर सीरीज को लॉन्च करेगी। साउंडकोर के पास पहले से ही भारतीय बाजार में कई प्रोडक्ट हैं जिनमें लाइफ और लिबर्टी सीरीज, फ्लेयर और रेव सीरीज के हेडफोन्स शामिल हैं। आर सीरीज के नए लॉन्च किए गए हेडफोन्स और टीडब्ल्यूएस मास मेगमेंट में लॉन्च होने वाले सबसे पहले प्रॉडक्ट होंगे।

दोनों प्रॉडक्ट्स भारत में “हॉल कनेक्ट” को सपोर्ट करने वाले पहले प्रॉडक्ट्स होंगे, जिन्हें उचित कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। नए विजन के साथ बनाए गए हेडफोन्स को 2 सेकेंड से भी कम समय में किसी डिवाइस से जोड़ा जा सकेगा। इसके साथ अपने हाई करंट चार्जिंग सोल्यूशन की वजह से ये प्रॉडक्ट्स केवल 2 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे के प्लेटाइम को सपोर्ट करेंगे।

कंपनी का दावा है कि कम्फर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए काफी बारीकी से डिजाइन किए गए हेडफोन्स के दाम आक्रामक और बेहद उचित रखे जाएंगे। इन प्रॉडक्ट्स को भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह फ्लिपकार्ट और दूसरे ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध होंगे।

गोपाल जयराज, हेड सेल्स, सार्क, अंकर इनोवेशंस ने आर सीरीज के बारे में कहा, ‘साउंडकोर के प्रॉडक्ट्स भारत में हमेशा से काफी लोकप्रिय और हिट रहे हैं। बजट में फिट बैठने वाले दामों में हम जेनरेशन जेड को सिग्नेचर साउंड ऑफर करते हैं। जेनरेशन जेड ऐसी पहली जेनरेशन है, जिन्हें पूरी तरह डिजिटल कहा जा सकता है।’

साउंडकोर के पास भारत में 30 से ज्यादा एक्सेसीरीज का मजबूत पोर्टफोलियो है। किफायती कीमतों में नए लॉन्च के साथ, साउंडकोर किफायती कीमत पर मिड मार्केट सेगमेंट में अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा। कंपनी की नजर भारतीय ऑडियो इंडस्ट्री में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने पर है।

Source link

Click to comment

Most Popular