तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। प्रभास ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में कई फिल्में की हैं लेकिन ‘बाहुबली’ सीरीज ने उनकी जिंदगी ही पलट के रख दी। इस फिल्म के बाद से ही प्रभास को बाहुबली कहा जाने लगा। इस फिल्म में उन्होंने डबल किरदार निभाया था और दोनों ही किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया था।इसके बाद प्रभास अपनी और भी फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं। प्रभास साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। वो एक फिल्म के करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं।
महंगी चीजों के शौकीन हैं प्रभास
बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास की कुल संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपये हो गई है। प्रभास ने सिर्फ अपने दमदार अभिनय से ही नहीं बल्कि अपने गुड लुक्स और अनोखे स्टाइल से भी दर्शकों का दिल जीता है। बाहुबली अभिनेता एक लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीते हैं जिसे जीने की कुछ लोग सिर्फ कल्पना कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन महंगी चीजों के बारे में जो बाहुबली प्रभास के पास है।