Sports

शॉटगन शूटिंग : मुंबई की महिला पहली बार शूटर ट्रायल में पाई गई डोप पॉजिटिव 

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 28 Sep 2021 08:26 AM IST

सार

ट्रैप महिला शूटर शूटर के सैंपल में बीटा ब्लाकर प्रोपेनोलॉन पाया गया है। हालांकि यह दवा वाडा की सूची में स्पेसिफाइड सब्सटेंस की श्रेणी में आती है, जिसके चलते शूटर पर अस्थाई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। नाडा की ओर से 2009 में डोप टेस्टिंग शुरू किए जाने के बाद से शूटिंग में यह डोपिंग का सातवां मामला है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

देश में पहली बार शॉटगन शूटिंग में डोपिंग का मामला सामने आया है। नाडा की टेस्टिंग में बीते माह मुंबई की ट्रैप और डबल ट्रैप महिला शूटर डोप पॉजिटिव पाई गई हैं। महिला शूटर के सैंपल में बीटा ब्लाकर प्रोपेनोलॉन पाया गया है। हालांकि यह दवा वाडा की सूची में स्पेसिफाइड सब्सटेंस की श्रेणी में आती है, जिसके चलते शूटर पर अस्थाई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

शूटिंग में डोपिंग का सातवां मामला
नाडा की ओर से 2009 में डोप टेस्टिंग शुरू किए जाने के बाद से शूटिंग में यह डोपिंग का सातवां मामला है। अब तक छह केस राइफल और पिस्टल शूटिंग में सामने आए थे, लेकिन शॉटगन (ट्रैप, डबल ट्रैप, स्कीट) में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया था। खास बात यह है कि शूटिंग के पिछले चार मामलों में प्रोपेनोलॉन पाया गया है। इनमें से तीन शूटरों पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। 

राष्ट्रीय ट्रायल के दौरान लिया गया था सैंपल
नाडा की टीम ने बीते माह एनआरएआई की ओर से आयोजित ट्रायल में मुंबई की रमशा किटेकर नाम की शूटर का सैंपल लिया था। सूत्रों के मुताबिक  शूटर ने थेराप्यूटिक यूज एक्जंप्शन (टीयूई) के लिए भी आवेदन नहीं किया था। वरना वह डोपिंग के आरोपों से बच सकती थीं। शूटिंग में सिर्फ कंपटीशन दौरान ही बीटा ब्लाकर सेवन प्रतिबंधित है। राष्ट्रीय ट्रायल को कंपटीशन माना गया है जिसके चलते नाडा ने शूटर को नोटिस भेजा है।

विस्तार

देश में पहली बार शॉटगन शूटिंग में डोपिंग का मामला सामने आया है। नाडा की टेस्टिंग में बीते माह मुंबई की ट्रैप और डबल ट्रैप महिला शूटर डोप पॉजिटिव पाई गई हैं। महिला शूटर के सैंपल में बीटा ब्लाकर प्रोपेनोलॉन पाया गया है। हालांकि यह दवा वाडा की सूची में स्पेसिफाइड सब्सटेंस की श्रेणी में आती है, जिसके चलते शूटर पर अस्थाई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

शूटिंग में डोपिंग का सातवां मामला

नाडा की ओर से 2009 में डोप टेस्टिंग शुरू किए जाने के बाद से शूटिंग में यह डोपिंग का सातवां मामला है। अब तक छह केस राइफल और पिस्टल शूटिंग में सामने आए थे, लेकिन शॉटगन (ट्रैप, डबल ट्रैप, स्कीट) में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया था। खास बात यह है कि शूटिंग के पिछले चार मामलों में प्रोपेनोलॉन पाया गया है। इनमें से तीन शूटरों पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। 

राष्ट्रीय ट्रायल के दौरान लिया गया था सैंपल

नाडा की टीम ने बीते माह एनआरएआई की ओर से आयोजित ट्रायल में मुंबई की रमशा किटेकर नाम की शूटर का सैंपल लिया था। सूत्रों के मुताबिक  शूटर ने थेराप्यूटिक यूज एक्जंप्शन (टीयूई) के लिए भी आवेदन नहीं किया था। वरना वह डोपिंग के आरोपों से बच सकती थीं। शूटिंग में सिर्फ कंपटीशन दौरान ही बीटा ब्लाकर सेवन प्रतिबंधित है। राष्ट्रीय ट्रायल को कंपटीशन माना गया है जिसके चलते नाडा ने शूटर को नोटिस भेजा है।

Source link

Click to comment

Most Popular