Business
व्यापार जगत : यूनियन बैंक सुधार सूचकांक में 12 बैंकों में तीसरे स्थान पर, पढ़ें पांच खबरें
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Sat, 20 Nov 2021 07:23 AM IST
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जॉब्स
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
1,115 करोड़ और देगी फ्रैंकलिन टेम्पलटन
फ्रैंकलिन टेम्पलटन की 6 बंद योजनाओ के निवेशकों को 1,115 करोड़ और लौटाए जाएंगे। एसबीआई फंड मैनेजमेंट सोमवार को सातवीं किस्त का वितरण करेगा। इसके साथ ही कंपनी निवेशकों को 25,114 करोड़ का भुगतान कर देगी, जो कुल निवेश राशि का 99.6% है। फ्रैंकलिन ने 23 अप्रैल, 2020 को अपनी छह डेट योजनाओं को बंद कर दिया था।
कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़कर 11.65 अरब डॉलर
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्तूबर) में 14.7% बढ़कर 11.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इसकी प्रमुख वजह चावल और ताजा फल-सब्जियों सहित खाद्य वस्तुओं के निर्यात में पर्याप्त वृद्धि है। इस दौरान चावल निर्यात बढ़कर 5.28 अरब डॉलर रहा।
एफपीआई निवेश बढ़ा 667 अरब डॉलर पहुंचा
घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का सितंबर तिमाही में निवेश 13 फीसदी बढ़कर 667 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 592 अरब डॉलर रहा था। मॉर्निंगस्टार ने रिपोर्ट में कहा कि एफपीआई से शुद्ध प्रवाह के साथ भारतीय शेयर बाजारों के मजबूत प्रदर्शन के कारण निवेश में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
520 लोगों की भर्तियां करेगा डायनिनो समूह
यात्रा, फाइनेंस और इंटरटेनमेंट कंपनियां चलाने वाला डायनिनो समूह अगले साल 520 से ज्यादा लोगों की भर्तियां करेगा। समूह के संस्थापक एल्केस वेइंस्टन ने कहा, भारत में हम तेजी से विकास कर रहे हैं। हम अगले तीन साल में भारत के साथ दुनियाभर में 10,000 ट्रैवेल एजेंट व 1,000 आईटी पेशेवरों की भर्तियां करेंगे।
1,115 करोड़ और देगी फ्रैंकलिन टेम्पलटन
फ्रैंकलिन टेम्पलटन की 6 बंद योजनाओ के निवेशकों को 1,115 करोड़ और लौटाए जाएंगे। एसबीआई फंड मैनेजमेंट सोमवार को सातवीं किस्त का वितरण करेगा। इसके साथ ही कंपनी निवेशकों को 25,114 करोड़ का भुगतान कर देगी, जो कुल निवेश राशि का 99.6% है। फ्रैंकलिन ने 23 अप्रैल, 2020 को अपनी छह डेट योजनाओं को बंद कर दिया था।
कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़कर 11.65 अरब डॉलर
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्तूबर) में 14.7% बढ़कर 11.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इसकी प्रमुख वजह चावल और ताजा फल-सब्जियों सहित खाद्य वस्तुओं के निर्यात में पर्याप्त वृद्धि है। इस दौरान चावल निर्यात बढ़कर 5.28 अरब डॉलर रहा।
एफपीआई निवेश बढ़ा 667 अरब डॉलर पहुंचा
घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का सितंबर तिमाही में निवेश 13 फीसदी बढ़कर 667 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 592 अरब डॉलर रहा था। मॉर्निंगस्टार ने रिपोर्ट में कहा कि एफपीआई से शुद्ध प्रवाह के साथ भारतीय शेयर बाजारों के मजबूत प्रदर्शन के कारण निवेश में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
520 लोगों की भर्तियां करेगा डायनिनो समूह
यात्रा, फाइनेंस और इंटरटेनमेंट कंपनियां चलाने वाला डायनिनो समूह अगले साल 520 से ज्यादा लोगों की भर्तियां करेगा। समूह के संस्थापक एल्केस वेइंस्टन ने कहा, भारत में हम तेजी से विकास कर रहे हैं। हम अगले तीन साल में भारत के साथ दुनियाभर में 10,000 ट्रैवेल एजेंट व 1,000 आईटी पेशेवरों की भर्तियां करेंगे।