Tech
वोडाफोन आइडिया ने 5G में गाड़ा झंड़ा, लाइव ट्रायल में मिली 4.2Gbps की स्पीड
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 27 Nov 2021 10:09 AM IST
सार
Vi के 5जी नेटवर्क का ट्रायल पुणे और गुजरात के गांधीनगर में चल रहा है। पुणे में उसका पार्टनर Ericsson, जबकि गांधीनगर में नोकिया की मदद से 5जी का ट्रायल चल रहा है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
यह ट्रायल पुणे में 26 नवंबर को किया गया और यह स्पीड 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड (मिलिमीटर बैंड) पर मिली है। इस उपलब्धि पर वोडाफोन आइडिया के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जगबीर सिंह ने कहा, ‘हमने मिलिमीटर बैंड पर ट्रायल के दौरान 4.2Gbps की स्पीड हासिल की है।’ बता दें कि दूरसंचार विभाग की ओर से Vi को 5जी के लिए 26GHz और 3.5GHz स्पेक्ट्रम मिला है जो कि मिलिमीटर बैंड है।
सिंह ने कहा है कि सरकार ने 5जी ट्रायल की अवधि को छह महीने के लिए बढ़ा दी है जिसके बाद अब यह ट्रायल मई 2022 तक चलेगी। कंपनी ने कहा है कि उसके 5जी नेटवर्क का ट्रायल पुणे और गुजरात के गांधीनगर में चल रहा है। पुणे में उसका पार्टनर Ericsson, जबकि गांधीनगर में नोकिया की मदद से 5जी का ट्रायल चल रहा है।
Vi ने नोकिया और Ericsson के अलावा L&T स्मार्ट वर्ल्ड एंड कम्युनिकेशन, Athonet और भारतीय स्टार्टअप Vizzbee और Tweek लैब जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। वोडाफोन आइडिया ने 5जी के लाइव ट्रायल में डेमो दिखाया कि इस नेटवर्क का इस्तेमाल, मेडिकल, क्लाउड गेमिंग, स्पोर्ट्स, पब्लिक सेफ्टी, ड्रोन और आपातकाल में कैसे किया जा सकता है।
विस्तार
यह ट्रायल पुणे में 26 नवंबर को किया गया और यह स्पीड 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड (मिलिमीटर बैंड) पर मिली है। इस उपलब्धि पर वोडाफोन आइडिया के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जगबीर सिंह ने कहा, ‘हमने मिलिमीटर बैंड पर ट्रायल के दौरान 4.2Gbps की स्पीड हासिल की है।’ बता दें कि दूरसंचार विभाग की ओर से Vi को 5जी के लिए 26GHz और 3.5GHz स्पेक्ट्रम मिला है जो कि मिलिमीटर बैंड है।
सिंह ने कहा है कि सरकार ने 5जी ट्रायल की अवधि को छह महीने के लिए बढ़ा दी है जिसके बाद अब यह ट्रायल मई 2022 तक चलेगी। कंपनी ने कहा है कि उसके 5जी नेटवर्क का ट्रायल पुणे और गुजरात के गांधीनगर में चल रहा है। पुणे में उसका पार्टनर Ericsson, जबकि गांधीनगर में नोकिया की मदद से 5जी का ट्रायल चल रहा है।
Vi ने नोकिया और Ericsson के अलावा L&T स्मार्ट वर्ल्ड एंड कम्युनिकेशन, Athonet और भारतीय स्टार्टअप Vizzbee और Tweek लैब जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। वोडाफोन आइडिया ने 5जी के लाइव ट्रायल में डेमो दिखाया कि इस नेटवर्क का इस्तेमाल, मेडिकल, क्लाउड गेमिंग, स्पोर्ट्स, पब्लिक सेफ्टी, ड्रोन और आपातकाल में कैसे किया जा सकता है।