पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ईरान में करीब दो तिहाई प्रांतों में दोबारा महामारी फैलने की वजह से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां तक कि मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या कम पड़ने लगी है। पश्चिमी एशिया के सबसे अधिक प्रभावित इस देश में 24 घंटे के भीतर 5,960 नए मरीज मिले हैं जबकि 337 लोगों की इसी अवधि के दौरान मौत हो गई है। एक टीवी चैनल ने हर चार मिनट में एक मौत की बात कही है। नए प्रतिबंधों के मुताबिक ईरान में स्कूल, मस्जिद, दुकान और रेस्तरां समेत सार्वजनिक संस्थान 20 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं।
नीदरलैंड : 10,343 नए मरीज मिले
नीदरलैंड में एक दिन के भीतर 10,343 नए मरीज मिले हैं जबकि इसी अवधि में 26 लोगों की जान गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड एंवायर्नमेंट के मुताबिक अब देश में संक्रमितों की संख्या 3.01 लाख पार हो चुकी है और 7,072 मौतें हो चुकी हैं।
बेल्जियम :3.21 लाख संक्रमित
बेल्जियम में जहां एक सप्ताह पहले हर दिन करीब 5,000 नए मामले मिल रहे थे, वहीं अब 12 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं। सोमवार को देश में 15,622 मरीज मिले और 73 लोगों की मौत हुई। पिछले एक हफ्ते से हर दिन 42 जानें जा रही हैं। यहां मरने वालों की कुल संख्या 10,810 हो गई है। जबकि 1.15 करोड़ की आबादी वाले देश में 3.21 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।
