Sports

विश्व टेबल टेनिस सीरीज: मनिका और श्रीजा क्वालिफाइंग के अंतिम दौर में

Posted on

सार

अकुला ने विश्व टेबल टेनिस सीरीज में अपने से ऊंची रैंकिंग की खिलाड़ियों को दी मात

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मनिका बत्रा और युवा भारतीय पैडलर श्रीजा अकुला विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर सीरीज के मुख्य दौर में जगह बनाने से एक कदम दूर हैं। राष्ट्रीय चैंपियन मनिका ने क्वालिफाइंग में रोमानिया की इरिना को 11-7,15-13, 11-8 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। अब उनका सामना यूक्रेन की गन्ना गपोनोवा से होगा। 

अन्य मुकाबले में दुनिया की 150वें नंबर की श्रीजा ने पहले 74वें नंबर की चिली की वेगा पौलिना को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद थाईलैंड की ओरावन परनांग को 11-5, 11-5,11-6 से हराया। अंतिम दौर में श्रीजा की टक्कर रूस की मारिया टिलकोवा से होगी जिन्होंने भारत की अर्चना कामत को 14-12,11-8,11-8 से हराया। पुरुष वर्ग में हरमीत देसाई को तीसरे दौर में रूस के अलेक्जेंडर के हाथों 11-9, 11-7, 9-11, 8-11,2-11 से हार मिली।

साथियान और सुतिर्था मिश्रित के मुख्य दौर में : 
मिश्रित युगल में जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी ने प्यूर्टो रिको के डेनियल गोंजालेज और मेलानी डियाज को सीधे सेटो में 11-5,11-7, 11-5 से हराकर मुख्य दौर में प्रवेश किया। अचंत शरत कमल और मनिका की जोड़ी रूस के अलेक्जेंडर और पोलिना के हाथों 11-9,11-13,11-13, 3-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

विस्तार

राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मनिका बत्रा और युवा भारतीय पैडलर श्रीजा अकुला विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर सीरीज के मुख्य दौर में जगह बनाने से एक कदम दूर हैं। राष्ट्रीय चैंपियन मनिका ने क्वालिफाइंग में रोमानिया की इरिना को 11-7,15-13, 11-8 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। अब उनका सामना यूक्रेन की गन्ना गपोनोवा से होगा। 

अन्य मुकाबले में दुनिया की 150वें नंबर की श्रीजा ने पहले 74वें नंबर की चिली की वेगा पौलिना को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद थाईलैंड की ओरावन परनांग को 11-5, 11-5,11-6 से हराया। अंतिम दौर में श्रीजा की टक्कर रूस की मारिया टिलकोवा से होगी जिन्होंने भारत की अर्चना कामत को 14-12,11-8,11-8 से हराया। पुरुष वर्ग में हरमीत देसाई को तीसरे दौर में रूस के अलेक्जेंडर के हाथों 11-9, 11-7, 9-11, 8-11,2-11 से हार मिली।

साथियान और सुतिर्था मिश्रित के मुख्य दौर में : 

मिश्रित युगल में जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी ने प्यूर्टो रिको के डेनियल गोंजालेज और मेलानी डियाज को सीधे सेटो में 11-5,11-7, 11-5 से हराकर मुख्य दौर में प्रवेश किया। अचंत शरत कमल और मनिका की जोड़ी रूस के अलेक्जेंडर और पोलिना के हाथों 11-9,11-13,11-13, 3-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Source link

Click to comment

Most Popular