Sports
विश्व चैंपियनशिप: दीपिका-अतानु विश्व कप फाइनल्स की मंजूरी के इंतजार में, दोनों के टीम में नहीं होने के बावजूद भेजे जाने पर उठे सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 27 Aug 2021 10:11 AM IST
सार
एक दशक में ऐसा पहली बार होगा जब तीरंदाजी टीम दीपिका कुमारी के बिना विश्व चैंपियनशिप में खेलेगी। दीपिका के अलावा अतानु दास, तरुणदीप रॉय, प्रवीण जाधव भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बीते एक दशक में यह पहली बार होगा जब दीपिका कुमारी के बिना तीरंदाजी टीम विश्व चैंपियनशिप में खेलेगी। सिर्फ दीपिका ही नहीं टोक्यो से लौटने के एक दिन बाद हुए ट्रायल में शिरकत करने के चलते उनके पति अतानु दास, तरुणदीप रॉय, प्रवीण जाधव तक टीम में जगह नहीं बना सके। दिक्कत यह है कि दीपिका और अतानु ने एक साथ विश्व कप फाइनल्स के लिए भी क्वालिफाई किया है। विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप फाइनल्स चार दिन के अंतराल पर यांकटान (अमेरिका) में हो रहे हैं। अब साई ने सवाल उठा दिया है कि जब दीपिका और अतानु विश्व चैंपियनशिप की टीम में ही नहीं हैं तो विश्व कप फाइनल्स उनका खेलना कहां तक सही होगा।
दीपिका और अतानु ने ग्वाटेमाला और पेरिस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के चलते फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया। सूत्र बताते हैं कि दोनों हर हालत में फाइनल्स खेलने के लिए जाना चाहते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि साई ने अब तक फाइनल्स के लिए दीपिका, अतानु और अभिषेक वर्मा के खेलने के यात्रा, रहने के खर्च को अब तक मंजूरी नहीं दी है। हालांकि तीरंदाजी संघ ने तीनों को सरकारी खर्च पर भेजने के लिए कहा है। विश्व चैंपियनशिप 19 से 25 सितंबर और फाइनल्स 29 और 30 सितंबर को होना है।
विश्व चैंपियनशिप केलिए टीम में चयनित होने के चलते दीपिका और अतानु सोनीपत में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में भी नहीं हैं। विश्व चैंपियनशिप के लिए पुरुष वर्ग में पार्थ सुशांत, आदित्य चौधरी, अतुल वर्मा और महिलाओं में कोमालिका बारी, अंकिता भकत, रिद्धि ने ट्रायल के जरिए जगह बनाई है। कंपाउंड में अभिषेक वर्मा, ऋषभ, संगमप्रीत बिसला महिलाओं में मुस्कान, ज्योति सुरेखा और प्रिया ने टीम में जगह बनाई है।
विस्तार
बीते एक दशक में यह पहली बार होगा जब दीपिका कुमारी के बिना तीरंदाजी टीम विश्व चैंपियनशिप में खेलेगी। सिर्फ दीपिका ही नहीं टोक्यो से लौटने के एक दिन बाद हुए ट्रायल में शिरकत करने के चलते उनके पति अतानु दास, तरुणदीप रॉय, प्रवीण जाधव तक टीम में जगह नहीं बना सके। दिक्कत यह है कि दीपिका और अतानु ने एक साथ विश्व कप फाइनल्स के लिए भी क्वालिफाई किया है। विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप फाइनल्स चार दिन के अंतराल पर यांकटान (अमेरिका) में हो रहे हैं। अब साई ने सवाल उठा दिया है कि जब दीपिका और अतानु विश्व चैंपियनशिप की टीम में ही नहीं हैं तो विश्व कप फाइनल्स उनका खेलना कहां तक सही होगा।