Entertainment

विश्व कैडेट चैंपियनशिप: प्रिया मलिक ने जीता गोल्ड मेडल, करीना कपूर-अभिषेक बच्चन सहित इन सिलेब्स ने दी बधाई

Posted on

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Sun, 25 Jul 2021 07:26 PM IST

टोक्यो से दूर बुडापेस्ट में भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे विश्व कैडेट चैंपियनशिप के आखिरी दिन प्रिया ने 73 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त दी। वहीं, इससे पहले वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल हासिल कर भारत की मीराबाई चानू ने पूरे देश को गर्व महसूस करवाया है।  मालूम हो कि प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

इस गर्व के मौके पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां खुशी जाहिर करते हुए प्रिया मलिक को बधाई दी है। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, एक और चैम्पियन हमें गर्व महसूस करवा रहा है। वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल करने पर बहुत-बहुत बधाई प्रिया मलिक।’



Source link

Click to comment

Most Popular