Sports

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पहलवान पिंकी को कांस्य पदक के मुकाबले में जेना से मिली शिकस्त

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ओस्लो (नार्वे)
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 06 Oct 2021 06:38 AM IST

सार

पिंकी इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पांचवीं महिला पहलवान बनने के लिए चुनौती पेश कर रही थी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पूर्व एशियाई चैंपियन पिंकी (76 किग्रा) का विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया। पिंकी को कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में अमेरिका की जेना रोस बुरकर्ट के हाथों 2-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पिंकी इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पांचवीं महिला पहलवान बनने के लिए चुनौती पेश कर रही थी।

हैनी कुमारी (50 किग्रा) सहित भारत की युवा पहलवानों ने विश्व चैंपियनशिप में निराश किया। हैनी ने कोरिया की मिरान चियोन के खिलाफ 9-2 की जीत के साथ शुरुआत की लेकिन क्वार्टर फाइनल में रूस की नादेजदा सोकोलोवा के खिलाफ वह सिर्फ 35 सेकंड में हार गईं।

सोकोलोवा ने शुरुआती 15 सेकंड में ही 6-0 की बढ़त बना ली और इसके बाद उन्हें मुकाबला अपने नाम करने में अधिक समय नहीं लगा। पूजा (53 किग्रा) को जापान की अकारी फुजिनामी से हार मिली, जिन्होंने अपने कॅरिअर में अब तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है। भतेरी (65 किग्रा) को रूस की दिनारा कुदाएवा सेलिखोवा के खिलाफ 0-8 से मात मिली। किरन (76 किग्रा) ने कोरिया की किम कोली को 6-0 से हराकर शुरुआत की लेकिन अंतिम-8 में अमेरिका की एडेलिन मारिया ग्रे ने उन्हें चित्त कर दिया। 

विस्तार

पूर्व एशियाई चैंपियन पिंकी (76 किग्रा) का विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया। पिंकी को कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में अमेरिका की जेना रोस बुरकर्ट के हाथों 2-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पिंकी इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पांचवीं महिला पहलवान बनने के लिए चुनौती पेश कर रही थी।

हैनी कुमारी (50 किग्रा) सहित भारत की युवा पहलवानों ने विश्व चैंपियनशिप में निराश किया। हैनी ने कोरिया की मिरान चियोन के खिलाफ 9-2 की जीत के साथ शुरुआत की लेकिन क्वार्टर फाइनल में रूस की नादेजदा सोकोलोवा के खिलाफ वह सिर्फ 35 सेकंड में हार गईं।

सोकोलोवा ने शुरुआती 15 सेकंड में ही 6-0 की बढ़त बना ली और इसके बाद उन्हें मुकाबला अपने नाम करने में अधिक समय नहीं लगा। पूजा (53 किग्रा) को जापान की अकारी फुजिनामी से हार मिली, जिन्होंने अपने कॅरिअर में अब तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है। भतेरी (65 किग्रा) को रूस की दिनारा कुदाएवा सेलिखोवा के खिलाफ 0-8 से मात मिली। किरन (76 किग्रा) ने कोरिया की किम कोली को 6-0 से हराकर शुरुआत की लेकिन अंतिम-8 में अमेरिका की एडेलिन मारिया ग्रे ने उन्हें चित्त कर दिया। 

Source link

Click to comment

Most Popular