Tech
लॉन्चिंग से पहले Huawei Watch GT 2e की कीमत फ्लिपकार्ट से लीक
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हुवावे वॉच जीटी 2ई को हुवावे पी40 सीरीज स्मार्टफोन के साथ मार्च में पेश किया गया था। दावा है कि एक बार की चार्जिंग में Watch GT 2e की बैटरी 14 दिनों तक चलेगी। हुवावे वॉच जीटी2ई पिछले साल लॉन्च हुई Huawei Watch GT 2 की अपग्रेडेड वर्जन होगी।
फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के मुताबिक Huawei Watch GT 2e की भारत में कीमत 19,990 रुपये होगी। फ्लिपकार्ट पर वॉच के एक्टिव और स्पोर्ट्स दोनों वेरियंट को लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टवॉच ग्रेफाइट ब्लैक, आइस व्हाइट और मिंट ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगी, हालांकि साइट पर उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
हुवावे की इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल होगा। डिस्प्ले एमोलेड टाइप होगी और टच गेस्चर का सपोर्ट होगा। स्मार्टवॉच में 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी और वाटरप्रूफ के लिए 5ATM का सर्टिफिकेशन मिलेगा।
स्मार्टवॉच में 15 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड्स मिलेंगे जिनमें क्लांबिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और रनिंग जैसे मोड्स शामिल हैं। स्मार्टवॉच में इनकमिंग कॉल, मैसेज और ई-मेल के नोटिफिकेशन मिलेंगे। वॉच में एयर प्रेशर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर और हर्ट रेट सेंसर जैसे सेंसर्स मिलेंगे। इसके अलावा स्मार्टवॉच में ऑक्सिजन लेवल मापने का भी फीचर मिलेगा।
सार
- Huawei Watch GT 2e की लॉन्चिंग तारीख की नहीं है जानकारी
- लॉन्चिंग से पहले कीमत का हुआ खुलासा
- तीन कलर वेरियंट में मिलेगी वॉच
विस्तार
हुवावे वॉच जीटी 2ई को हुवावे पी40 सीरीज स्मार्टफोन के साथ मार्च में पेश किया गया था। दावा है कि एक बार की चार्जिंग में Watch GT 2e की बैटरी 14 दिनों तक चलेगी। हुवावे वॉच जीटी2ई पिछले साल लॉन्च हुई Huawei Watch GT 2 की अपग्रेडेड वर्जन होगी।