Tech

रूस-यूक्रेन जंग: यूक्रेन की वेबसाइट पर लगातार हो रहे साइबर हमले, साइबर वॉचडॉग ने कहा- रूस के हैकर्स बना रहे शिकार

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, मास्को/कीव
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 07 Mar 2022 12:44 PM IST

सार

कुछ बेलारूसी हैकरों ने भी बीते हफ्ते यूक्रेनी हैकरों का साथ निभाते हुए बेलारूस के ही रेलवे नेटवर्क को बाधित किया था, जिसके चलते टिकटों की ऑनलाइन बिक्री रुक गई।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया और उसके बाद से अभी तक दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है। इस युद्ध में अभी तक कई आम नागरिकों की जानें भी गई हैं। भारत समेत तमाम देश अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकाल रहे हैं। यूक्रेन और रूस के बीच साइबर युद्ध भी बड़े स्तर पर चल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 24 फरवरी के हमले के बाद से ही रूस के हैकर्स यूक्रेन की सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह की वेबसाइट को निशाना बना रहे हैं। इसकी पुष्टि कीव की साइबर वॉचडॉग ने की है।

यूक्रेन की स्टेट सर्विस ऑफफ स्पेशल कम्युनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन ने ट्वीट करके कहा कि रूसी हैकर लगातार यूक्रेनी सूचना संसाधनों पर हमला कर रहे हैं। एजेंसी का कहना है कि प्रेसीडेंसी, संसद, कैबिनेट, रक्षा मंत्रालय और आंतरिक मामलों के मंत्रालय से संबंधित साइटें डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) की चपेट में आने वालों में से एक थीं। इन साइट के सर्वर को ब्लॉक किया गया ताकि जरूरी सूचना किसी को ना दी जा सके, हालांकि इन साइट्स को री-स्टोर कर लिया गया है। कुछ बेलारूसी हैकरों ने भी बीते हफ्ते यूक्रेनी हैकरों का साथ निभाते हुए बेलारूस के ही रेलवे नेटवर्क को बाधित किया था, जिसके चलते टिकटों की ऑनलाइन बिक्री रुक गई।

यूरोप में भी बड़ा साइबर अटैक
आपको बता दें कि जिस दिन रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था उसी दिन सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी वायसैट पर बड़ा साइबर अटैक हुआ जिसके बाद यूरोप के कई शहरों के हजारों यूजर्स का इंटरनेट बंद हो गया। 24 फरवरी को वायसैट पर हुए एक बड़े साइबर अटैक के बाद फ्रांस में इसकी सहायक कंपनी नॉर्डनेट की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के करीब 9,000 यूजर्स का इंटरनेट कनेक्शन बंद हो गया।

सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली एक अन्य कंपनी bigblu ने भी कंफर्म किया है कि उसके यूरोप, जर्मनी, फ्रांस, ग्रीक, इटली और पोलैंड के करीब 40 हजार यूजर्स में एक तिहाई का इंटरनेट बंद हो गया है। बता दें कि Eutelsat, bigblu की पैरेंट कंपनी है। संदेह है कि ये यूजर्स भी वायसैट पर हुए अटैक से ही प्रभावित हैं। वायसैट ने कहा कि एक साइबर अटैक के बाद से यूरोप में यूक्रेन और अन्य जगहों पर आंशिक नेटवर्क आउटेज बना हुआ है।

विस्तार

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया और उसके बाद से अभी तक दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है। इस युद्ध में अभी तक कई आम नागरिकों की जानें भी गई हैं। भारत समेत तमाम देश अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकाल रहे हैं। यूक्रेन और रूस के बीच साइबर युद्ध भी बड़े स्तर पर चल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 24 फरवरी के हमले के बाद से ही रूस के हैकर्स यूक्रेन की सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह की वेबसाइट को निशाना बना रहे हैं। इसकी पुष्टि कीव की साइबर वॉचडॉग ने की है।

यूक्रेन की स्टेट सर्विस ऑफफ स्पेशल कम्युनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन ने ट्वीट करके कहा कि रूसी हैकर लगातार यूक्रेनी सूचना संसाधनों पर हमला कर रहे हैं। एजेंसी का कहना है कि प्रेसीडेंसी, संसद, कैबिनेट, रक्षा मंत्रालय और आंतरिक मामलों के मंत्रालय से संबंधित साइटें डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) की चपेट में आने वालों में से एक थीं। इन साइट के सर्वर को ब्लॉक किया गया ताकि जरूरी सूचना किसी को ना दी जा सके, हालांकि इन साइट्स को री-स्टोर कर लिया गया है। कुछ बेलारूसी हैकरों ने भी बीते हफ्ते यूक्रेनी हैकरों का साथ निभाते हुए बेलारूस के ही रेलवे नेटवर्क को बाधित किया था, जिसके चलते टिकटों की ऑनलाइन बिक्री रुक गई।

यूरोप में भी बड़ा साइबर अटैक

आपको बता दें कि जिस दिन रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था उसी दिन सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी वायसैट पर बड़ा साइबर अटैक हुआ जिसके बाद यूरोप के कई शहरों के हजारों यूजर्स का इंटरनेट बंद हो गया। 24 फरवरी को वायसैट पर हुए एक बड़े साइबर अटैक के बाद फ्रांस में इसकी सहायक कंपनी नॉर्डनेट की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के करीब 9,000 यूजर्स का इंटरनेट कनेक्शन बंद हो गया।

सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली एक अन्य कंपनी bigblu ने भी कंफर्म किया है कि उसके यूरोप, जर्मनी, फ्रांस, ग्रीक, इटली और पोलैंड के करीब 40 हजार यूजर्स में एक तिहाई का इंटरनेट बंद हो गया है। बता दें कि Eutelsat, bigblu की पैरेंट कंपनी है। संदेह है कि ये यूजर्स भी वायसैट पर हुए अटैक से ही प्रभावित हैं। वायसैट ने कहा कि एक साइबर अटैक के बाद से यूरोप में यूक्रेन और अन्य जगहों पर आंशिक नेटवर्क आउटेज बना हुआ है।

Source link

Click to comment

Most Popular