Tech

रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Honor 9X Pro स्मार्टफोन भारत में 12 मई को होगा लॉन्च

Posted on

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने फरवरी 2020 में 9 एक्स प्रो स्मार्टफोन (Honor 9X Pro) को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच इस स्मार्टफोन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि इस डिवाइस को 12 मई के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने भी एक टीजर जारी किया है। इस टीजर से स्पष्ट हो गया है कि नया स्मार्टफोन किरिन 812 प्रोसेसर के साथ आने वाला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑनर 9एक्स प्रो की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस अगामी स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच रखेगी। वहीं, ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। हालांकि, इस स्मार्टफोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी।

कंपनी ने इस फोन में 6.59 इंच फुल व्यू डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 फीसदी है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए किरीन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेस और 6 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

ऑनर ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस मौजूद हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिला है।

कंपनी ने इस फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने फरवरी 2020 में 9 एक्स प्रो स्मार्टफोन (Honor 9X Pro) को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच इस स्मार्टफोन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि इस डिवाइस को 12 मई के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने भी एक टीजर जारी किया है। इस टीजर से स्पष्ट हो गया है कि नया स्मार्टफोन किरिन 812 प्रोसेसर के साथ आने वाला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑनर 9एक्स प्रो की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है।


आगे पढ़ें

Honor 9X Pro की संभावित कीमत



Source link

Click to comment

Most Popular