Desh
राहुल गांधी: लखीमपुर घटना को बताया नरसंहार, कहा- हम बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sun, 03 Oct 2021 06:21 PM IST
सार
संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने अपनी गाड़ी से तीन किसानों को कुचल कर मार डाला।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी।
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, “जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है। लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!”
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने अपनी गाड़ी से तीन किसानों को कुचल कर मार डाला। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को फौरन मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी से किसानों के कुचले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इसकी गूंज शाम तक दिल्ली में भी सुनाई दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को नरसंहार करार दिया। साथ ही उन्होंने किसान सत्याग्रह जिंदाबाद का नारा भी लगाया।
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, “जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है। लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!”
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने अपनी गाड़ी से तीन किसानों को कुचल कर मार डाला। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को फौरन मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।