Desh
राहत: 209 दिन बाद कोरोना के दैनिक मामलों में कमी, बीते 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित मरीज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Tue, 05 Oct 2021 10:06 AM IST
सार
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अप एंड डाउन जारी है। किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी रोज केस कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा 209 दिनों में सबसे कम है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इसके अलावा ठीक होने वाले लोगों की दर में भी सुधार हुई है। फिलहाल देश में 97.93% है। पिछले 24 घंटे में 29 हजार 639 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट चुके हैं। हालांकि महामारी के चलते 263 लोगों की जान चली गई ।
केरल में कोरोना की रफ्तार कम नहीं
सबसे ज्यादा चिंता केरल को लेकर है। केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में 24 घंटे में 18 हजार नए संक्रमित मरीज मिले उसमें 45 फीसदी मरीज अकेले केरल से हैं। राज्य में एक दिन में 8 हजार 850 नए केस मिले हैं और 149 लोगों की मौत हुई है, जिससे डॉक्टरों और विशेषज्ञों की चिंता बढ़ने लगी है। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। एक दिन में 26 लोगों की मौत से कोरोना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।
मिजोरम में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी
वहीं पूर्वोत्तर में मिजोरम में कोरोना ऑट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। राज्य में 14,726 एक्टिव केस अब भी बने हुए हैं। सोमवार को 1624 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान 538 लोग रिकवर भी हुए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 601 नए दैनिक मामले मिले हैं।
विस्तार
इसके अलावा ठीक होने वाले लोगों की दर में भी सुधार हुई है। फिलहाल देश में 97.93% है। पिछले 24 घंटे में 29 हजार 639 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट चुके हैं। हालांकि महामारी के चलते 263 लोगों की जान चली गई ।
केरल में कोरोना की रफ्तार कम नहीं
सबसे ज्यादा चिंता केरल को लेकर है। केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में 24 घंटे में 18 हजार नए संक्रमित मरीज मिले उसमें 45 फीसदी मरीज अकेले केरल से हैं। राज्य में एक दिन में 8 हजार 850 नए केस मिले हैं और 149 लोगों की मौत हुई है, जिससे डॉक्टरों और विशेषज्ञों की चिंता बढ़ने लगी है। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। एक दिन में 26 लोगों की मौत से कोरोना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।
मिजोरम में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी
वहीं पूर्वोत्तर में मिजोरम में कोरोना ऑट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। राज्य में 14,726 एक्टिव केस अब भी बने हुए हैं। सोमवार को 1624 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान 538 लोग रिकवर भी हुए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 601 नए दैनिक मामले मिले हैं।
COVID19 | India reports 18,346 new cases in the last 24 hours; lowest in 209 days; Active caseload stands at 2,52,902. Recovery rate currently at 97.93%: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/YImT23Ekqp
— ANI (@ANI) October 5, 2021