videsh
राहत : तेजी से सुधर रहे हालात, जानिए ऐसे देश जहां 'जीरो' हुआ कोरोना संक्रमण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 03 Nov 2021 08:31 AM IST
सार
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उन देशों की सूची जारी की है, जहां कोरोना संक्रमण शून्य हो गया है। पिछले 24 घंटों में यहां एक भी नए केस की पुष्टि नहीं हुई है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारत में काबू में आया कोरोना
भारत में कोरोना वायरस फिलहाल काबू में आ रहा है। केंद्रीय आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 259 दिनों में देश में सबसे कम कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 10,423 कोरोनो के नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब सक्रिय मामले भी घटकर 1,53,776 रह गए हैं, जो 250 दिनों में सबसे कम है।
इन देशों में जीरो हुआ संक्रमण
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उन देशों की सूची जारी की है, जहां संक्रमण की दर जीरो हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में इन देशों में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है।
इन देशों में नहीं आए एक भी संक्रमित-
- कनाडा
- अर्जेंटीना
- स्पेन
- बांग्लादेश
- बेल्जियम
- कोस्टा रिका
- श्री लंका
- इक्वाडोर
- म्यांमार
- होंडुरास
- घाना
- अल साल्वाडोर
- कैमरून
- मालदीव
- लक्जमबर्ग
इन देशों में काफी कम हुआ संक्रमण
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, स्विट्जरलैंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ तीन नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह, ओमान में आठ और जाम्बिया में पांच नए मामले दर्ज किए गए। मोज़ाम्बिक, कोसोवो, सेनेगल, मलावी, इस्वातिनी, बुरुंडी और मेडागास्कर में 10 या उससे कम नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं।
विस्तार
भारत में काबू में आया कोरोना
भारत में कोरोना वायरस फिलहाल काबू में आ रहा है। केंद्रीय आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 259 दिनों में देश में सबसे कम कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 10,423 कोरोनो के नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब सक्रिय मामले भी घटकर 1,53,776 रह गए हैं, जो 250 दिनों में सबसे कम है।
इन देशों में जीरो हुआ संक्रमण
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उन देशों की सूची जारी की है, जहां संक्रमण की दर जीरो हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में इन देशों में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है।
इन देशों में नहीं आए एक भी संक्रमित-
- कनाडा
- अर्जेंटीना
- स्पेन
- बांग्लादेश
- बेल्जियम
- कोस्टा रिका
- श्री लंका
- इक्वाडोर
- म्यांमार
- होंडुरास
- घाना
- अल साल्वाडोर
- कैमरून
- मालदीव
- लक्जमबर्ग
इन देशों में काफी कम हुआ संक्रमण
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, स्विट्जरलैंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ तीन नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह, ओमान में आठ और जाम्बिया में पांच नए मामले दर्ज किए गए। मोज़ाम्बिक, कोसोवो, सेनेगल, मलावी, इस्वातिनी, बुरुंडी और मेडागास्कर में 10 या उससे कम नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं।