Desh
यूपी विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी अब हर हफ्ते करेंगे राज्य का दौरा, इस माह चार दिन का समय देंगे
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 03 Dec 2021 01:20 AM IST
सार
13 दिसंबर को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी(फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस महीने पीएम की यूपी की दो यात्राओं पर मुहर लग चुकी है। इस महीने के अंतिम दो हफ्ते में दो और यात्रा कराए जाने पर विचार हो रहा है।
पीएम सात दिसंबर को यूपी के गोरखपुर में एचयूआरएल के खाद कारखाने और एम्स के उद्घाटन के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। वहीं 13 दिसंबर को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। वह इसके अतिरिक्त दो और दौरे भी कर सकते हैं।
पीएम की यूपी यात्रा की रफ्तार चुनाव आते आते लगातार बढ़ाई जाती रहेगी। जनवरी में पीएम यूपी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम बीते नवंबर महीने में प्रदेश की दो बार यात्रा कर चुके हैं।
बीते हफ्ते उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया था। इससे पहले उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था।
विस्तार
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस महीने पीएम की यूपी की दो यात्राओं पर मुहर लग चुकी है। इस महीने के अंतिम दो हफ्ते में दो और यात्रा कराए जाने पर विचार हो रहा है।
पीएम सात दिसंबर को यूपी के गोरखपुर में एचयूआरएल के खाद कारखाने और एम्स के उद्घाटन के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। वहीं 13 दिसंबर को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। वह इसके अतिरिक्त दो और दौरे भी कर सकते हैं।
पीएम की यूपी यात्रा की रफ्तार चुनाव आते आते लगातार बढ़ाई जाती रहेगी। जनवरी में पीएम यूपी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम बीते नवंबर महीने में प्रदेश की दो बार यात्रा कर चुके हैं।
बीते हफ्ते उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया था। इससे पहले उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था।