Desh
मातोश्री के नाम 2.5 करोड़ रुपये का उपहार: आईटी विभाग के पहुंचते ही बोले शिवसेना नेता- 'अरे ये तो मेरी मां है'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 27 Mar 2022 12:26 PM IST
सार
अधिकारियों को कथित तौर पर दो डायरी प्रविष्टियां मिलीं, जिनमें कहा गया है कि 50 लाख रुपये की घड़ी और 2 करोड़ रुपये का एक और उपहार ‘मातोश्री’ को दिया गया था।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इनकम टैक्स का डंडा पड़ा तो बोले शिवसेना नेता -‘ये तो मेरी मां है’
इनकम टैक्स की जांच शुरू होते ही शिवसेना नेता यशवंत जाधव ने कहा है कि डायरी की प्रविष्टियों में ‘मातोश्री’ उनकी मां को संदर्भित करता है। पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि पहली डायरी उनकी मां के जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा घड़ी वितरण के संबंध में थी, और दूसरी अपनी मां की याद में गुड़ी पड़वा पर जरूरतमंदों को उपहार वितरण के बारे में थी। डायरी को आयकर विभाग ने 25 फरवरी को की गई तलाशी के दौरान बरामद किया था। यशवंत जाधव बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी यामिनी जाधव भायखला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।
विस्तार
इनकम टैक्स का डंडा पड़ा तो बोले शिवसेना नेता -‘ये तो मेरी मां है’
इनकम टैक्स की जांच शुरू होते ही शिवसेना नेता यशवंत जाधव ने कहा है कि डायरी की प्रविष्टियों में ‘मातोश्री’ उनकी मां को संदर्भित करता है। पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि पहली डायरी उनकी मां के जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा घड़ी वितरण के संबंध में थी, और दूसरी अपनी मां की याद में गुड़ी पड़वा पर जरूरतमंदों को उपहार वितरण के बारे में थी। डायरी को आयकर विभाग ने 25 फरवरी को की गई तलाशी के दौरान बरामद किया था। यशवंत जाधव बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी यामिनी जाधव भायखला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।