Desh

महाराष्ट्र : नागपुर में एक कारचालक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा, कॉन्स्टेबल को बोनट पर बैठाकर भगाई कार

Posted on

सार

महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को एक कारचालक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के बाद एक पुलिस कांस्टेबल को कार के बोनट पर बैठाकर करीब 50 मीटर तक भगाया। बाद में उस कार को पंचशील चौक सिग्नल पर रोका गया। कार मॉरिस कॉलेज टी-प्वाइंट पर ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर आगे निकली थी। 

TRAFFIC POLICE- सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को एक कारचालक के ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के बाद एक पुलिस कांस्टेबल कार को रोकने के प्रयास में उसके बोनट पर बैठ गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 

कार मॉरिस कॉलेज टी-प्वाइंट पर ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर आगे निकल गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर सिपाही सागर हिवरले कार के पास पहुंचे, जिसे पंचशील चौक पर सिग्नल पर रोका गया।
 

जब सिपाही सागर हिवरले कार चालक से बात कर रहा था, तभी उसने और तेज कार को भगाना शुरू कर दिया। यह देखकर कांस्टेबल कार चालक को रोकने के लिए उसकी कार के बोनट पर बैठ गया। पुलिस ने बताया कि चालक ने करीब 50 मीटर तक कार दौड़ाने के बाद कार को रोका।

45 वर्षीय कार चालक सागर भुजादे ने पकड़े जाने पर कांस्टेबल को बताया कि वह एक बीमार महिला को अस्पताल ले जाने की जल्दी में था। इसी बीच सीताबुलडी थाने के कर्मी और यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार चालक के दावे को क्रॉस-चेक करने के बाद उसे जाने दिया। लेकिन उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।

विस्तार

महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को एक कारचालक के ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के बाद एक पुलिस कांस्टेबल कार को रोकने के प्रयास में उसके बोनट पर बैठ गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

कार मॉरिस कॉलेज टी-प्वाइंट पर ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर आगे निकल गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर सिपाही सागर हिवरले कार के पास पहुंचे, जिसे पंचशील चौक पर सिग्नल पर रोका गया।

 

जब सिपाही सागर हिवरले कार चालक से बात कर रहा था, तभी उसने और तेज कार को भगाना शुरू कर दिया। यह देखकर कांस्टेबल कार चालक को रोकने के लिए उसकी कार के बोनट पर बैठ गया। पुलिस ने बताया कि चालक ने करीब 50 मीटर तक कार दौड़ाने के बाद कार को रोका।


45 वर्षीय कार चालक सागर भुजादे ने पकड़े जाने पर कांस्टेबल को बताया कि वह एक बीमार महिला को अस्पताल ले जाने की जल्दी में था। इसी बीच सीताबुलडी थाने के कर्मी और यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार चालक के दावे को क्रॉस-चेक करने के बाद उसे जाने दिया। लेकिन उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।

Source link

Click to comment

Most Popular